तीन दिनों लापता युवक भदवरिया जंगल के समीप घायला अवस्था में मिला
थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित क्षेत्र भदवरिया गांव से बीते 15 नवंबर से गायब युवक बिनोद टूड्डू मंगलवार दोपहर भरवरिया जंगल के समीप घायलावस्था में मिला.
झाझा. थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित क्षेत्र भदवरिया गांव से बीते 15 नवंबर से गायब युवक बिनोद टूड्डू मंगलवार दोपहर भरवरिया जंगल के समीप घायलावस्था में मिला. परिजनों ने उसे इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया. जहां उपस्थित चिकित्सक डॉ सदाब अहमद के द्वारा उपचार बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. जानकारी देते हुए बिनोद की पत्नी शांति मुर्मू ने बताया कि बीते शुक्रवार सुबह मेरे पति शौच करने को लेकर घर से निकले थे. काफी समय बीत जाने के बाद भी जब घर नहीं आये तो हमलोग खोजबीन करने लगे लेकिन कुछ पता नहीं चल सका. इसके बाद रविवार को थाना में आवेदन देकर खोजने की गुहार लगाया गया. उन्होंने बताया कि मंगलवार को ग्रामीणों के द्वारा सूचना दिया गया कि भदवरिया जंगल समीप बिनोद घायलावस्था में पड़ा है तभी हमलोग वहां पहुंचे और उनको उठाकर अस्पताल में भर्ती कराया. इसे लेकर पूछे जाने पर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि महिला शांति मूर्मू के द्वारा अपने पति के लापता होने को लेकर थाना में आवेदन दिया गया था. उन्होंने बताया कि सूचना मिली है कि वह घायलावस्था में जंगल के समीप मिला है. इस मामले में पुलिस छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है