दाबिल से लापता युवक जसीडीह से बरामद, 26 नवंबर का होनी है शादी

थाना क्षेत्र के दाबिल से बीते 20 नवंबर को लापता युवक को पुलिस ने बरामद कर लिया है. पुलिस की ने शनिवार को न्यायालय में सौरभ का बयान दर्ज कराया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 23, 2024 9:04 PM

खैरा. थाना क्षेत्र के दाबिल से बीते 20 नवंबर को लापता युवक को पुलिस ने बरामद कर लिया है. पुलिस की ने शनिवार को न्यायालय में सौरभ का बयान दर्ज कराया. गौरतलब है कि मुंगेर जिले के गंगटा थाना क्षेत्र के मोहली गांव से निवासी मोहन कुमार का पुत्र सौरभ कुमार 20 नवंबर को खैरा थाना क्षेत्र के दाबिल से अचानक लापता हो गया था. 26 नवंबर को सौरव की शादी होनी है और वह उसी का निमंत्रण कार्ड देने के लिए दाबिल गांव स्थित अपने बहन के घर जा रहा था. वह बीते 20 नवंबर की शाम महिसौड़ी निवासी चचेरे बहनोई से मिलकर देर शाम 9 बजे के करीब अपने बहन के घर जाने के लिए निकला, लेकिन वह अपने बहन के घर नहीं पहुंच पाया था. अगले दिन पुलिस को सौरव की मोटरसाइकिल झाड़ी में पड़ी मिली थी. जिसके बाद सौरभ के पिता मोहन कुमार ने खैरा थाना में इसे लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई थी. प्राथमिकी दर्ज करने के 24 घंटे के अंदर ही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सौरभ को जसीडीह से बरामद कर लिया है. पुलिस के समक्ष पूछताछ में सौरभ ने बताया कि पारिवारिक विवाद से तंग आकर वह अपने परिजनों को बिना बताये घर से निकल गया था. सौरभ ने बताया कि बाद में जब उसे अपनी गलती का एहसास हुआ तब उसने अपने बहन को फोन कर खुद के जसीडीह में होने की जानकारी दी थी. सौरभ ने बताया कि वह दाबिल से भाग कर एक दिन स्टेशन पर रुका रहा था तथा 2 दिन जसीडीह में एक लॉज लेकर रुक रहा था. पुलिस ने रविवार को जसीडीह से सौरभ को बरामद कर लिया है. छापेमारी दल में पुलिस अवर निरीक्षक विकास कुमार सहित खैरा थाना पुलिस की टीम शामिल थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version