महाविद्यालय के सौंदर्यीकरण को लेकर विधायक ने की चर्चा
पूर्व मंत्री सह स्थानीय विधायक दामोदर रावत ने बुधवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित महिला महाविद्यालय का निरीक्षण किया.
झाझा. पूर्व मंत्री सह स्थानीय विधायक दामोदर रावत ने बुधवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित महिला महाविद्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने प्राचार्य व शिक्षकों के साथ बैठक कर महाविद्यालय के सौंदर्यीकरण को लेकर चर्चा किया. पूर्व मंत्री दामोदर रावत ने कहा कि पूर्व में भी महाविद्यालय के चहारदीवारी निर्माण कराने को लेकर अपने विधायक निधि से राशि दिया था, किसी कारणवश राशि लौट गई थी. लेकिन फिर से राशि दी जा रही है ताकि चहारदीवारी का निर्माण हो सके. कॉलेज भवन समेत पूरे परिसर का निरीक्षण करते हुए साफ-सफाई रखने पर ध्यान रखने के साथ-साथ गुणवत्ता के साथ पढ़ाई कराने को लेकर कहा. उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार गुणवत्ता युक्त शिक्षा दिलाने को लेकर भवन व संसाधन को दुरूस्त करने के साथ-साथ शिक्षकों को भी नियुक्ति कर रही है और इसका अच्छा परिणाम भी दिख रहा है. मौके पर पूर्व नगर अध्यक्ष मोहन पासवान, लखन मंडल समेत कॉलेज कर्मी व कई लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है