23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jamui News: विधायक ने 60 बेड वाले सामुदायिक केंद्र का किया उद्घाटन

24 घंटे चिकित्सा सुविधा उपलब्ध होगी

लक्ष्मीपुर.

प्रखंड मुख्यालय स्थित नवनिर्मित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का बुधवार को उद्घाटन किया गया. पूर्व मंत्री सह झाझा विधायक दामोदर रावत ने इस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन किया. गौरतलब है कि लक्ष्मीपुर रेफरल अस्पताल के जर्जर भवन के जगह पर 60 बेड वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण किया गया है. दामोदर रावत ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में हमारी सरकार विकास कार्य को आगे बढ़ा रही है. स्वास्थ, शिक्षा, सिंचाई, सड़क, शुद्ध पेयजल, बिजली आदि को लेकर तेजी से काम चल रहा है. झाझा, गिद्धौर, लक्ष्मीपुर, सभी जगह विकास किया है. रेफरल अस्पताल जर्जर था. इलाके के लोग स्थिति सुधारने की मांग कर रहे थे. मौका मिला तो यहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की स्वीकृति सरकार से करवायी. यहां 24 घंटे चिकित्सा सुविधा उपलब्ध होगी. सभी तरह की जांच सुविधा मिलेगी. जल्द ही यहां कन्या हाई स्कूल का भवन बनने जा रहा है. दुर्गा पूजा के बाद भवन निर्माण कार्य होगा. मौके पर बीडीओ प्रेम प्रकाश, सीओ रविकांत, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डी के धुसिया, पुर्व जिला परिषद अध्यक्ष ब्रह्मदेव रावत, जदयू नेता शैलेंद्र रावत, पंकज सिंह, जदयू प्रखंड अध्यक्ष करुणा देवी, संजीव कुमार साह, ललन दास, मनोज मंडल, विभूति मंडल, मुखिया बलराम सिंह, सज्जन साह, रघुबीर साव, भावेश रावत, प्रजापति साह, अरुण साह, संजय सिंह, विशु रावत, जदयू कार्यकर्ता, रेफरल अस्पताल के कर्मी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें