विधायक ने किया डीएसएम कॉलेज का किया निरीक्षण

कहा-डेढ़ करोड़ की लागत से कॉलेज का बनेगा प्रशासनिक भवन

By Prabhat Khabar News Desk | September 21, 2024 9:40 PM

झाझा. पूर्व मंत्री सह स्थानीय विधायक दामोदर रावत ने शनिवार को एमयू की अंगीभूत इकाई देवसुंदरी मेमोरियल महाविद्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान प्राचार्य प्रो अजफर शम्शी के साथ सभी क्लासरूम, ई-लाइब्रेरी, प्रयोगशाला आदि कक्षाओं का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने प्राचार्य से महाविद्यालय में पठन-पाठन से संबंधित कई तरह की जानकारी विस्तारपूर्वक लिया. प्राचार्य ने विधायक से गोबरोह के पास खाली पड़े चौदह एकड़ जमीन पर भवन निर्माण व अन्य निर्माण के बाबत विस्तार पूर्वक बातचीत किया. इसके अलावा संचालित भवन में प्रशासनिक भवन बनवाने की मांग की, ताकि कॉलेज की व्यवस्था सुचारू रूप से चलायी जा सके. प्राचार्य ने विधायक को बताया कि कम जगह में भवन का निर्माण हुआ है. इस कारण सभी कार्यालय व कमरे का निर्माण नहीं हो पाया है. महाविद्यालय को सही ढंग से संचालित करने के लिए इस कैंपस में एक प्रशासनिक भवन की आवश्यकता है. पूर्व मंत्री सह विधायक ने प्राचार्य को आश्वस्त करते हुए कहा कि लगभग डेढ़ करोड़ की राशि आपके महाविद्यालय को दी जा रही है,जिससे आप प्रशासनिक भवन का निर्माण कर सकते हैं. बताया कि हमारी बात मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से हुई है. उन्हें हमने गोबरोह में खाली पड़े जमीन के बाबत जानकारी दिया है. पहले पत्र भी लिखा था. अब शीघ्र ही उस पर काम होगा और खाली पड़े जमीन पर भवन बनाने की कवायद शुरू होगी. यह सारी संचिका चल रही है. जैसे ही स्वीकृति मिलती है, भवन निर्माण का कार्य शुरू होगा. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में महाविद्यालय और तेजी से आगे बढ़ेगा. मौके पर राजेंद्र राव, पूर्व नगर अध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा उर्फ मुन्ना सिन्हा, मोहन पासवान, आलोक झा, प्रो राकेश पासवान, प्रो ईश्वर पासवान, प्रो शाहिद, नरेंद्र कुमार सिंह, पवन कुमार सिंह समेत कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version