एक करोड़ 30 लाख की लागत से बनेगा अतिरिक्त स्वास्थ्य उप केंद्र

नीय विधायक सह पूर्व मंत्री दामोदर रावत ने बुधवार को प्रखंड अंतर्गत जिनहरा में 01 करोड़ 30 लाख की लागत से बनने जा रहे अतिरिक्त स्वास्थ्य उप केंद्र का शिलान्यास किया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 8, 2025 9:15 PM
an image

लक्ष्मीपुर. स्थानीय विधायक सह पूर्व मंत्री दामोदर रावत ने बुधवार को प्रखंड अंतर्गत जिनहरा में 01 करोड़ 30 लाख की लागत से बनने जा रहे अतिरिक्त स्वास्थ्य उप केंद्र का शिलान्यास किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सूबे में नीतीश कुमार के नेतृत्व में चल रही एनडीए की सरकार हर क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रही हैं. लक्ष्मीपुर व झाझा में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का भवन बनकर तैयार है. इसके अलावा लक्ष्मीपुर प्रखंड में जिनहरा तथा ककनचौर झाझा प्रखंड में बोड़वा तथा नारगंजो गिद्धौर प्रखंड में कोल्हुआ तथा सेवा में अतिरिक्त स्वास्थ्य उप केंद्र का भवन बन चुका है. सिर्फ जिनहर ही बाकी बचा हुआ था जिसका कार्य आज से शुरू किया है. इसके अलावा 15 स्वास्थ्य उप केंद्र भी सरकार से दिलवाने का कार्य किया है. इसमें लक्ष्मीपुर प्रखंड में छह सबलपुर, आनंदपुर, घोरलाही, दिग्घी, नौकाडीह तथा घोड़पारन में बनने जा रहा हैं. सभी की निविदा हो चुकी हैं. इसके अलावा उन्होंने सरकार की कई उपलब्धियों को गिनायी. इस मौके पर स्थानीय जदयू के प्रखंड अध्यक्ष करुणा देवी, पार्टी नेता ललन दास, मनोज मंडल, विभूति मंडल, शमशेर कुमार, संजय सिंह, पप्पू साह, आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version