लक्ष्मीपुर. प्रखंड अंतर्गत मटिया पंचायत की पूर्व मुखिया मूर्ति देवी की पुण्य तिथि गुरुवार को पंचायत भवन मटिया में मनायी गयी. मौके पर स्थानीय विधायक सह पूर्व मंत्री दामोदर रावत ने पंचायत भवन स्थित उनके स्मारक में रखे चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए स्थानीय विधायक दामोदर रावत ने कहा कि सादगी, कर्तव्यनिष्ठता और सुविचार के लिए मटिया पंचायत की पूर्व मुखिया हमेशा याद की जाएंगी. उन्होंने कहा कि सूबे के मुखिया मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नारी सशक्तीकरण को लेकर सामाजिक व राजनीतिक क्षेत्रों महिलाओं की भागीदारी न केवल बढायी, बल्कि उसे सुनिश्चित भी किया. महादलितों को राजनीतिक क्षेत्र में आरक्षण देकर महादलित समुदाय की महिलाओं को आगे आने का अवसर मिला. इस प्रकार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महात्मा गांधी के सपनों को साकार करने का कार्य किया. विधायक ने कहा कि मूर्ति देवी को सम्मान दिलाने का काम नीतीश कुमार का है. अगर नीतीश कुमार की सरकार नहीं होती तो समाज के निचले पायदान पर खड़े लोगों को राजनीतिक हक नहीं मिल पाता. इसके अलावा उन्होंने बीते चार साल के दौरान झाझा विधानसभा व खासकर लक्ष्मीपुर प्रखंड क्षेत्र में अपने प्रयास से किये गये कार्यों को भी लोगों के समक्ष रखा. हाल के दिनों में मटिया से भोजहा जाने वाले सड़क मार्ग की चर्चा की और कहा कि इस कार्य को एक सप्ताह में टेंडर के माध्यम से शुरू कर दिया गया. प्रखंड मुख्यालय में चिरप्रतीक्षित प्लस टू कन्या उच्च विद्यालय के संबंध में बताया कि टेंडर हो चुका है. जल्द ही भवन निर्माण कार्य शुरूकिया जाएगा. मौके पर मटिया पैक्स अध्यक्ष मुकेश यादव, नेचर विलेज के अध्यक्ष महेश मण्डल, युगल मांझी, वार्ड सदस्य गोपाल बरनवाल, जदयू नेता उमर फारुक, जदयू अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष ललन दास, पप्पू मांझी, दिनेश कुमार, पंकज यादव सहित अन्य कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है