विधायक ने उठाया गरही डैम के सौंदर्यीकरण का मामला, एसीएस को लिखा पत्र
सिकंदरा विधायक प्रफुल्ल कुमार मांझी ने गरही डैम के सौंदर्यीकरण को लेकर पर्यटन विभाग के अपर मुख्य सचिव को पत्र लिखा है.
खैरा. सिकंदरा विधायक प्रफुल्ल कुमार मांझी ने गरही डैम के सौंदर्यीकरण को लेकर पर्यटन विभाग के अपर मुख्य सचिव को पत्र लिखा है. विधायक ने अपने लिखे पत्र में यह बताया है कि अपर किउल जलाशय योजना के तहत बना गरही डैम प्राकृतिक सौंदर्य के मध्य में अवस्थित है. गरही डैम के सौंदर्यीकरण एवं विकसित करने का कार्य का आदेश विभाग द्वारा संवेदक को कई माह पूर्व भी दिया जा चुका है. परंतु संवेदक उस कार्य की उपेक्षा कर रहे हैं तथा संवेदक के द्वारा अबतक इस काम को प्रारंभ भी नहीं किया गया है. जिससे आमजन में रोष बढ़ता जा रहा है. इलाके के लिए यह अति महत्वपूर्ण कार्य है, जिस पर लोगों कि आशा टिकी हुई है. विधायक ने गरही डैम के विकसित करने के कार्य को प्रारंभ करने हेतु संवेदक पर कार्रवाई की मांग की है. विधायक ने कहा कि यह डैम केवल किसानों के खेतों की सिंचाई ही नहीं करता है बल्कि यह पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र भी बन सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है