निरीक्षण में अनुपस्थित मिले एमओ व कार्यपालक सहायक, पूछा स्पष्टीकरण
जिलाधिकारी के औचक निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाये जाने वाले प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी तथा कार्यालय सहायक के खिलाफ जिलाधिकारी ने स्पष्टीकरण जारी किया है तथा उनसे अनुपस्थित रहने का कारण पूछा है.
चंद्रमंडीह. जिलाधिकारी के औचक निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाये जाने वाले प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी तथा कार्यालय सहायक के खिलाफ जिलाधिकारी ने स्पष्टीकरण जारी किया है तथा उनसे अनुपस्थित रहने का कारण पूछा है. गौरतलब है कि जिलाधिकारी राकेश कुमार ने बीते सोमवार को चकाई प्रखंड कार्यालय, अंचल कार्यालय, आपूर्ति कार्यालय सहित अन्य कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया था. इस दौरान प्रखंड आपूर्ति कार्यालय से एमओ विश्वजीत पंडित एवं कार्यपालक सहायक मंटू कुमार अनुपस्थित पाये गये थे. जिस पर जिलाधिकारी ने गहरी नाराजगी जतायी थी. इस दौरान डीएम ने कहा था कि उन्हें बराबर सूचना मिल रही थी कि एमओ कार्यालय से गायब रहते हैं, जांच में भी इसकी पुष्टि हो गई है. वहीं इस दौरान उन्होंने प्रखंड कार्यालय से ही एमओ को कॉल किया. जिसके बाद एमओ द्वारा उन्हें बताया गया कि वे आयुष्मान कार्ड निर्माण कार्य को लेकर बोंगीं पंचायत में हैं. जिसपर जिलाधिकारी ने उन्हें वीडियो कॉल करने को कहा. वीडियो कॉल से यह स्पष्ट हो गया कि वे बोंगी के बजाय अपने घर की छत पर थे. जिसके बाद उन्होंने एमओ को कड़ी फटकार लगायी थी. जिलाधिकारी ने अपने आदेश पत्र में लिखा है कि आप बिना किसी सूचना तथा पूर्वानुमति के अपने कर्तव्य से अनुपस्थित हैं. साथ ही उच्चाधिकारी को भी गलत सूचना देकर भ्रमित करने का प्रयास किया गया जो आपके अनुशासनहीनता, कर्तव्य के प्रति लापरवाही का द्योतक है. अतः अपना स्पष्टीकरण अविलंब समर्पित करें कि क्यों नहीं उच्चाधिकारी को गलत सूचना देकर भ्रमित करने तथा बिना किसी सूचना तथा पूर्वानुमति के अनाधिकृत रूप से कर्तव्य से अनुपस्थित रहने के लिए आपके विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जाय. पत्र में यह भी कहा गया है कि स्पष्टीकरण संतोषप्रद पाए जाने तक दिनांक 29 जुलाई का वेतन स्थगित रहेगा. वहीं आपूर्ति कार्यालय में कार्यरत कार्यपालक सहायक मंटू कुमार के अनुपस्थित रहने पर उनसे भी स्पष्टीकरण की मांग डीएम द्वारा की गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है