लोहा पुल के पास युवक से मोबाइल की छिनतई

स्टेशन से घर जा रहा था युवक

By Prabhat Khabar News Desk | April 11, 2024 9:13 PM

झाझा (जमुई). पटना में रहकर पढ़ाई कर रहा छात्र की बीते बुधवार देर रात्रि रेलवे स्टेशन से उतरकर घर जा रहा था. इस दौरान रेलवे के रिहायशी इलाके के लोहा पुल के समीप बदमाशों ने मोबाइल फोन व बैग छीन लिया. पीड़ित बस स्टैंड निवासी विनोद बरनवाल के पुत्र विशाल कुमार ने बताया कि मैं पटना में रहकर पढ़ाई करता हूं. बीते बुधवार रात 1:00 बजे स्टेशन पर उतरा और पैदल ही स्टेशन से निकलकर रेलवे रिहायशी इलाके के लोहा पुल होते हुए बस स्टैंड घर जा रहा था. लोहा पुल के पास तीन लड़कों ने रोककर मेरा एप्पल फोन छीन लिया. बैग भी ले लिया. बैग में 30 हजार रुपये व एक चादर थी. युवक ने थाना में आवेदन देते हुए न्याय की गुहार लगायी है. थानाध्यक्ष संजय कुमार ने छानबीन की बात बतायी है.