सदर अस्पताल में मोबाइल चोर धराया, किया पुलिस के हवाले

सदर अस्पताल में बुधवार की देर रात वार्ड में भर्ती मरीज के परिजन द्वारा एक मोबाइल चोर को मोबाइल चोरी करते पकड़ लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 5, 2024 9:56 PM

जमुई. सदर अस्पताल में बुधवार की देर रात वार्ड में भर्ती मरीज के परिजन द्वारा एक मोबाइल चोर को मोबाइल चोरी करते पकड़ लिया. आक्रोशित लोगों ने उक्त चोर की पिटाई कर दी साथ ही रात भर उसे बांधकर सदर अस्पताल में रखा. सूचना के बाद 112 नंबर की पुलिस सदर अस्पताल पहुंच उक्त चोर को कब्जे में ले लिया चोर की पहचान सदर थाना क्षेत्र के अमीन गांव निवासी मो यूसुफ के पुत्र मो लड्डन के रूप में की गयी है. बताया जाता है कि कुछ दिनों से सब अस्पताल के सामान्य वार्ड एवं प्रसव वार्ड से लगातार हो रही मोबाइल की चोरी से मरीज और उनके परिजन काफी परेशान थे. बीते मंगलवार की देर रात भी एक मरीज का मोबाइल गायब हो गया था. मोबाइल चोरी होने के बाद से ही वार्ड में भर्ती मरीजों के परिजन सतर्क थे और इसी सतर्कता के कारण बुधवार की देर रात मोबाइल चोर को पकड़ लिया गया. इसके उपरांत जब सदर अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की गयी तो उक्त चोर की सभी हरकत सीसीटीवी में भी कैद थी. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. इस संबंध में पूछे जाने पर सदर थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि अब तक किसी भी व्यक्ति के द्वारा शिकायत दर्ज नहीं करवाया गया है. शिकायत दर्ज होने पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेंगी.

चोरी के मोबाइल के साथ एक चोर गिरफ्तार

झाझा. राजकीय रेल पुलिस ने चोरी के मोबाइल के साथ एक चोर को गिरफ्तार किया है. जानकारी देते हुए जीआरपी थानाध्यक्ष बृंद कुमार ने बताया कि गिरफ्तारी झाझा प्लेटफार्म पर खड़ी बलिया-सियालदह एक्सप्रेस के इंजन से पीछे वाली बोगी से किया गया. गिरफ्तार की पहचान पश्चिम बंगाल के पुरलिया जिला के बलरामपुर थाना क्षेत्र के छोटकीडीह गांव निवासी शंकर सिंह का पुत्र पवन सिंह के रूप में हुई है. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version