जमुई के 127 विद्यालयों में 2 जून को होगा मॉक टेस्ट
आइआइटी व नीट की तैयारी करने वाले छात्र-छात्रा लेंगे भाग
सोनो. आगामी 2 जून को जिले के 127 सरकारी विद्यालयों में मॉक टेस्ट का आयोजन किया जाएगा. इसमें आइआइटी व नीट की तैयारी करने वाले विद्यार्थी भाग लेंगे. इस टेस्ट में कक्षा 12 के विज्ञान संकाय में पढ़ने वाले 11283 बच्चे भाग लेंगे. ई-लाइब्रेरी की सुविधा वाले माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों के साथ ही मध्य विद्यालयों में भी यह माॅक टेस्ट आयोजित होगा. दरअसल बिहार शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से राज्य के सरकारी स्कूलों में साइंस संकाय के कक्षा 12 में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के नीट व आइआइटी परीक्षा की तैयारी के लिए इस मॉक टेस्ट का आयोजन किया जा रहा है. इस मॉक टेस्ट में उन बच्चों को प्राथमिकता दी जाएगी, जो विज्ञान संकाय से 11वीं कक्षा पास कर 12वीं कक्षा में पढ़ रहे हैं. टेस्ट चार पालियों में आयोजित होगी और प्रत्येक पाली 120 मिनट की होगी. इसमें 100 प्रश्न पूछे जाएंगे. पहली पाली 6:30 बजे से 8:30 बजे पूर्वाह्न तक आयोजित होगी. वहीं दूसरी पाली 9:00 बजे से 11:00 बजे पूर्वाह्न तक, तीसरी पाली 11:30 बजे पूर्वाह्न से 1:30 बजे अपराह्न तक व चौथी पाली 2:00 से 4:00 बजे अपराह्न तक आयोजित की जाएगी. बिहार शिक्षा परियोजना परिषद पटना द्वारा जारी निर्देश में बताया कि जिन माध्यमिक/ उच्च माध्यमिक विद्यालय में अभी तक आइसीटी लैब की स्थापना नहीं हुई है, उन माध्यमिक/ उच्च माध्यमिक विद्यालय के बच्चे नजदीक के मध्य विद्यालय में लगाये गये आइसीटी लैब जहां ई-लाइब्रेरी की सुविधा उपलब्ध है, वहां मॉक टेस्ट में शामिल होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है