नामांकन के पहले ही देनी पड़ेगी मासिक जांच परीक्षा

छात्र व अभिभावक परेशान

By Prabhat Khabar News Desk | May 28, 2024 9:59 PM

अलीगंज. शिक्षा विभाग कब क्या निर्देश जारी कर दे, कहा नहीं जा सकता है. एक बार फिर शिक्षा विभाग के निर्देश के बाद उस पर सवाल उठने लगे हैं. दरअसल विद्यालयों में 12 जून तक नामांकन ही किया जायेगा, लेकिन विद्यार्थियों को मासिक परीक्षा 30 मई को ही देनी होगी. अव सवाल यह है कि जब बच्चों का एडमिशन ही नहीं हो पाया है, तो वे इस मासिक परीक्षा में कैसे शामिल हो सकेंगे. दरअसल सीबीएसई में रिजल्ट आने के बाद 11वीं में नामांकन की प्रक्रिया अभी भी चल ही रही है. इसके तहत 07 जून तक विद्यालय का आवंटन किया जाना है तथा 12 जून तक नामांकन की यह पूरी प्रक्रिया चलेगी. ऐसे में 11वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं की मासिक परीक्षा 30 मई से लिए जाने की घोषणा ने विभागीय कर्मियों के माथे पर चिंता की लकीर खींच दी है. सबसे बड़ी समस्या तो यह है कि जब 11वीं कक्षा में छात्रों का नामांकन ही नहीं हुआ है तो फिर मासिक जांच परीक्षा में कौन से विद्यार्थी शामिल होंगे. रिजल्ट के बाद अधिकांश विद्यालय में नामांकन को लेकर शिक्षार्थी भी असमंजस में हैं, अब विभाग द्वारा आयोजित होने वाली मासिक जांच परीक्षा में विद्यार्थी कहां से आएंगे, विद्यालय प्रधान के लिए ये सिरदर्द बना है.

कर्मियों के साथ पदाधिकारी परेशान, अभिभावक व छात्र हलकान:

स्थानीय शिक्षाविद् बताते हैं, जिले में निर्वाचन कार्य के कारण कई विद्यालयों में छात्र-छात्राओं की पढ़ाई अभी 15 दिन भी ढंग से नहीं हुई है और जांच परीक्षा ली जा रही है. सबसे पहले तो विद्यालयों में छात्रों का एडमिशन होना जरूरी है. उसके बाद विद्यालय में पढ़ाई तब मासिक जांच परीक्षा होनी चाहिए. एक विद्यालय प्रधान ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि कई बार यह भी देखा गया है कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सीबीएसई के माध्यम से उत्तीर्ण मैट्रिक के छात्र भी इंटर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से करते हैं. इस स्थिति में बिना नामांकन, बिना पढ़ाई कितने छात्र किस संकाय में परीक्षा देंगे, यह भी तय करना मुश्किल हो रहा है. अलीगंज प्रखंड के विभिन्न प्लस टू स्कूलों में प्रतिनियुक्त कुछ शिक्षकों तथा स्थानीय अभिभावकों ने बताया कि हड़बड़ी में शिक्षा विभाग कई काम में गड़बड़ी कर रहा है. इसका खामियाजा स्कूल प्रबंधन के साथ साथ छात्र छात्राओं व अभिभावकों को झेलना पड़ रहा है.

कोट

विभागीय निर्देश प्राप्त हुआ है, जिस कारण परीक्षा का आयोजन कराया जा रहा है. इसमें विभाग के वरीय पदाधिकारी ही कुछ कह सकते हैं.

हरीशचंद्र प्रसाद, बीईओ अलीगंज

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version