जमुई. दाखिल खारिज सहित भूमि से संबंधित अन्य मामलों को लेकर डीएम अभिलाषा शर्मा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये जमुई जिले के सभी अंचलाधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान डीएम ने दाखिल-खारिज, भू-लगान परिमार्जन प्लस, आधार सीडिंग, ई -मापी तथा अभियान बसेरा की समीक्षा की तथा आवश्यक निर्देश दिये. डीएम ने दाखिल खारिज से संबंधित लंबित मामलों को शीघ्र निष्पादन करने का निर्देश अपर समाहर्ता, खैरा सीओ तथा झाझा सीओ को दिया. समीक्षा बैठक में यह पाया गया कि भू लगान की सबसे न्यूनतम वसूली बरहट, खैरा, लक्ष्मीपुर, गिद्धौर, झाझा तथा सिकंदरा अंचल में हुई है. डीएम ने संबंधित अंचलाधिकारी को विभागीय लक्ष्य के अनुरूप वसूली करने का निर्देश दिया. जिलाधिकारी ने अपर समाहर्ता को सोनो, अलीगंज, बरहट तथा खैरा सीओ स्तर पर सबसे अधिक लंबित मामलों को निष्पादन करने के लिए विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया. समीक्षा में यह पता चला कि आधार सीडिंग मामलों में अन्य अंचलों की अपेक्षा जमुई अंचल का सबसे अच्छा प्रदर्शन रहा. इस दौरान डीएम ने अभियान बसेरा के तहत सर्वेक्षित भूमि विहीन परिवारों को भूमि अधिग्रहण के लिए निदेश दिया. ई-मापी में सबसे अधिक लंबित मामले बरहट, खैरा, झाझा तथा चकाई अंचल का हैं, जिसे लेकर लंबित भूमि का शीघ्र मापी करने का निर्देश दिया. बैठक में अपर समाहर्ता, सहित सभी अंचलाधिकारी उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है