मेंहदी प्रतियोगिता में 100 से अधिक छात्राओं ने लिया भाग
जिला मुख्यालय स्थित निजी विवाह भवन में शुक्रवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से स्वामी विवेकानंद जयंती सह राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
जमुई. जिला मुख्यालय स्थित निजी विवाह भवन में शुक्रवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से स्वामी विवेकानंद जयंती सह राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में 100 अधिक छात्राओं ने भाग लिया. मौके पर उपस्थित दक्षिण बिहार छात्रा कार्य संयोजक सुश्री मोनालिसा घोष ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी हमेशा चाहते थे कि हमारा भारत सपनों का भारत बने. उन्होंने जिले के छात्राओं को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में जुड़ने का आह्वान किया. निर्णायक की भूमिका में रही सुश्री निधि ने कहा कि यह सिर्फ एक प्रतियोगिता नहीं है बल्कि एक आवाहन है पूरे जिले की तमाम छात्राओं के लिए कि वह आगे बढ़कर आये और इस प्रकार के हर एक प्रतियोगिता में भाग लें. सफल प्रतिभागियों को 12 जनवरी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा. बताते चलें कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद दक्षिण बिहार की हुई प्रांतीय बैठक में यह तय किया गया था कि राष्ट्रीय युवा दिवस के अंतर्गत सभी जिलों के सभी इकाइयों में साप्ताहिक कार्यक्रम किया जायेगा. मौके पर नगर सह मंत्री स्वाति कुमारी, मुस्कान कुमारी, नगर मंत्री अमन कुमार, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शैलेश भारद्वाज एवं कुंदन यादव, जिला सेवार्थ विद्यार्थी संयोजक संकेत शौर्य सहित दर्जनों कार्यकर्ता एवं छात्रा मौजूद थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है