झाझा. प्रखंड क्षेत्र के कर्मा पंचायत के गोरियारा कुमराबथान टोला में आधा दर्जन से अधिक लोग डायरिया की चपेट में आ गये. ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय अस्पताल को दी. सूचना पाते ही रेफरल अस्पताल के चिकित्सा प्रभारी डॉ अरुण कुमार सिंह ने एंबुलेंस के साथ एक चिकित्सक व टीम को गांव भेजा. प्राथमिक उपचार के बाद सभी मरीजों को रेफरल अस्पताल लाया गया, जहां इलाज किया जा रहा है. चिकित्सा प्रभारी डॉ सिंह ने बताया कि उक्त गांव में डायरिया फैलने की सूचना मिली थी. जिसपर त्वरित कार्रवाई करते हुए चिकित्सक टीम के साथ एंबुलेंस भेज कर सभी मरीजों को अस्पताल ला कर इलाज किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि डायरिया से 48 वर्षीय लालजीत खैरा, उनकी पत्नी डबली देवी, 12 वर्षीय लड़की रजनी कुमारी, परी कुमारी, महिला मुनिया देवी, नवजात अंजनी कुमार पीड़ित हैं. सभी खतरे से बाहर हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है