मिथुन की हत्या में शामिल मां व भाई गिरफ्तार

हत्या में प्रयुक्त धारदार हथियार भी बरामद

By Prabhat Khabar News Desk | July 18, 2024 10:18 PM

झाझा. 13 जुलाई को सोहजना गांव निवासी मिथुन यादव की हत्या के मामले में उसकी मां सावित्री देवी, भाई इंद्रदेव यादव को बोड़बा बस स्टैंड के समीप से गिरफ्तार किया गया है. एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि 13 जुलाई को सोहजना गांव निवासी स्व लोचन यादव के पुत्र मिथुन यादव की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर उसके शव को झाझा क्षेत्र में ही उलाय नदी घाट में दफन कर दिया गया था. मामले की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष संजय कुमार, सीओ निशा सिंह, एफएसएल की टीम घटना स्थल पर पहुंची थी व शव को जमीन से निकाल कर अंत्यपरीक्षण के लिए भेज दिया था. हत्या की गुत्थी सुलझाने व अनुसंधान को लेकर पुलिस अधीक्षक डा शौर्य सुमन के निर्देश पर एक टीम गठित की गयी थी. गठित टीम लगातार अनुसंधान कर रही है. इसी क्रम में पता चला कि मिथुन की हत्या उसकी मां व भाई ने की है, तभी पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर दोनों नामजद की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही थी. इसी दौरान बता चला कि दोनों आरोपित भागने के फिराक में है. इसके बाद दोनों को बोड़वा बस स्टैंड के समीप से गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार सावित्री देवी, इंद्रदेव यादव ने पुलिस के समक्ष बताया कि मिथुन शराब पीकर रोज हमलोगों के साथ दुर्व्यवहार करता था. हमलोगों ने काफी समझाने-बुझाने का प्रयास किया था. लेकिन उसके व्यवहार में कोई बदलाव नहीं आया, जिससे अजीज होकर हमने योजना बनाकर पुआल काटने वाले धारदार हथियार से सोयी अवस्था में उसकी हत्या कर दी. हथियार को घर के पीछे रखे लकड़ी के ढेर में छुपा कर उसके शव को नदी के पास ले जाकर दफन कर दिया. एसडीपीओ सतीश सुमन ने बताया कि गिरफ्तार आरापियों के द्वारा दी गयी जानकारी के बाद हत्या में प्रयुक्त धारदार हथियार को बरामद कर लिया गया है. छापेमारी दल में थानाध्यक्ष संजय कुमार, पुलिस पदाधिकारी कौशलेंद्र कुमार, संजय कुमार,नंदन कुमार, कुंजबिहारी कुमार, निधि कुमारी के साथ-साथ तकनीकी शाखा पदाधिकारी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version