बेटी के ससुराल गयी महिला से मारपीट, घायल

लोहा पंचायत के जोकटिया गांव की घटना, बेटी की प्रताड़ना से परेशान मां अपने दामाद को समझाने गयी थी बेटी के ससुराल, हुआ विवाद

By Prabhat Khabar News Desk | August 25, 2024 10:09 PM
an image

सोनो. ससुराल वालों की प्रताड़ना से परेशान महिला की मां जब अपने दामाद को समझाने बेटी के ससुराल गयी तो वहां मामला बिगड़ गया और बेटी के ससुराल वालों के साथ विवाद हो गया. कहा सुनी और विवाद देखते देखते मारपीट में बदल गया. मामला सोनो थाना क्षेत्र अंतर्गत लोहा पंचायत के जोकटिया गांव का है. शनिवार को हुई मारपीट में दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गयी. घायल महिला की पहचान सोनो थाना क्षेत्र अंतर्गत सारेबाद पंचायत के अगहरा गांव निवासी काली चरण दास की पत्नी सरस्वती देवी और सरस्वती देवी की बड़ी पुत्री पुतुल देवी के रूप में हुई. दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनो लाया गया जहां प्रारंभिक इलाज के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. इलाज के बाद रविवार को सोनो पहुंची घायल सरस्वती देवी ने सोनो थाने में अपने दामाद समेत बेटी के ससुराल वालों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है, जिसमें उसने जोकटिया निवासी अपने दामाद उपेंद्र दास व समधन झरोखा देवी के अलावे पप्पू दास, रिंकी देवी व रक्त रोहनिया निवासी सुभाष दास व बिंदु देवी को नामजद करते हुए मारपीट कर घायल करने और जेवर व नकद छीनने का आरोप लगाया है. हालांकि मारपीट की इस घटना में आरोपित के घर की एक महिला भी घायल हुई है. समाचार प्रेषण तक दूसरे पक्ष से थाने में शिकायती आवेदन नहीं दिया गया था.

क्या था मामला

सोनो थाने में दिये आवेदन में सरस्वती देवी ने कहा है कि वर्ष 2017 में अपनी पुत्री सोनी कुमारी की शादी हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार जोकटिया निवासी टिको दास के पुत्र उपेंद्र दास के साथ की.शादी के बाद उपेंद्र दास व उसके घर वाले बेटी सोनी कुमारी से दहेज लाने की मांग करते हुए प्रताड़ित करने लगे. इसको लेकर कई बार पंचायत हुई और अंततः महिला थाने में केस दर्ज भी हुआ जिसकी सुनवाई न्यायालय में हुई. न्यायालय के आदेश के बाद 5 अगस्त 2024 को दामाद उपेंद्र दास मेरी बेटी सोनी को विदा कराकर यह कहते हुए ले गये कि अब किसी तरह का कोई विवाद या प्रताड़ना नहीं होगी, 24 अगस्त को बेटी ने फोन करके बताया कि ससुराल वाले फिर उसे प्रताड़ित व मारपीट करने लगे हैं. यह सुनकर सरस्वती देवी अपनी एक अन्य पुत्री पुतुल देवी और दामाद मनोज दास के साथ 24 अगस्त को ही जोकटिया गांव सोनी के ससुराल पहुंची, जहां बेटी की प्रताड़ना को लेकर ससुराल वालों से बातचीत करने लगी. इस क्रम में दोनों पक्ष में कहासुनी हुई और देखते ही देखते मारपीट हो गयी. मारपीट की इस घटना में सरस्वती देवी व उनकी बड़ी बेटी पुतुल देवी गंभीर रूप से घायल हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version