निजी क्लिनिक में प्रसूता की हुई मौत, परिजनों ने किया हंगामा
आक्रोशितों ने निजी क्लिनिक के चिकित्सक व कर्मियों पर लगाया लापरवाही का आरोप
जमुई. शहर में अवैध रूप से संचालित निजी क्लिनिक में आये दिन चिकित्सक और कर्मियों की लापरवाही के कारण मरीजों की मौत हो रही है और सक्षम पदाधिकारी मामले में मूकदर्शक बने हुए हैं. ताजा मामला रविवार की देर रात का है. जब सदर अस्पताल के समीप संचालित बरदान इमरजेंसी हॉस्पिटल में रक्त चढ़ाने के दौरान एक प्रसूता की मौत हो गयी. मृतका शेखपुरा जिले के सरारी थाना क्षेत्र के गगरी गांव निवासी साजन यादव की बीस वर्षीय पत्नी सोनी कुमारी है. उसकी मौत के बाद लोग आक्रोशित हो गये और चिकित्सक तथा स्वास्थ्य कर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया. मृतका सोनी कुमारी के चाचा लछुआड़ थाना क्षेत्र के नवकाडीह गांव निवासी लालु यादव ने बताया कि रविवार की सुबह मेरी भतीजी सोनी कुमारी ने सिकंदरा स्वास्थ्य केंद्र में नार्मल डिलीवरी से एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया. इसके उपरांत ब्लड की कमी के कारण सिकंदरा स्वास्थ्य केंद्र से उसको सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. सदर अस्पताल पहुंचने पर सोनी कुमारी के ब्लड की जांच करवायी गयी. इसी दौरान बिचौलिया के बहकावे में आकर परिजनों ने उसे सदर अस्पताल के समीप स्थित बरदान इमरजेंसी हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सक ने कई तरह का जांच करवाया और ब्लड के लिए 61 सौ रुपये लिया. देर शाम सोनी कुमारी को ब्लड चढ़ाया जा रहा था, इसी दौरान उसे बैचैनी होने लगी. इसकी सूचना चिकित्सक को दी गयी, लेकिन जब तक चिकित्सक पहुंचे तब तक सोनी कुमारी की मौत हो गयी.
क्लिनिक छोड़कर चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी हो गये फरार
परिजनों ने बताया कि रुपये की लालच में चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा खराब ब्लड चढ़ाया गया, जिस कारण सोनी की मौत हो गयी. बताया जाता है कि प्रसूता की मौत के बाद लोग आक्रोशित हो गये और यह देख चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मी क्लिनिक छोड़कर फरार हो गये. स्थानीय लोगों ने हंगामे की सूचना 112 नंबर की पुलिस को दी. सूचना के बाद मौके स्थल पर पहुंची 112 नंबर की पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया गया, लेकिन सोमवार की सुबह तक लोग हंगामा करते रहे. स्थानीय बुद्धिजीवियों की पहल पर आक्रोशित लोगों को शांत करवाया गया. इसके बाद परिजन मृतका के शव को लेकर घर चले गये. बताया जाता है कि सोनी कुमारी का पहला प्रसव था. सोनी की मौत से परिवार में कोहराम मच गया. सभी का रो-रोकर बुरा हाल है
कहते हैं उपाधीक्षक
सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ सैयद नौशाद अहमद ने बताया कि निजी क्लिनिक में एक प्रसूता की मौत की सूचना मिली है. मृतका सोनी देवी के परिजन की ओर से किसी भी तरह का आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन मिलने पर संबंधित क्लिनिक पर कार्रवाई की जायेगी.
कहते हैं संचालक
इस संबंध में बरदान इमरजेंसी हॉस्पिटल के संचालक कन्हैया सिंह ने बताया कि मृतक महिला के परिजन द्वारा लगाये जा रहे सभी आरोप बेबुनियाद हैं. मृतका के इलाज में किसी तरह की कोताही नहीं बरती गयी थी. क्रिटिकल स्थिति में प्रसूता को भर्ती करवाया गया था, जिसे चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए बाहर ले जाने की बात कही थी, लेकिन परिजन नहीं ले गये और महिला की मौत हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है