Loading election data...

नम आंखों से दी गयी मां काली की विदाई

नम आंखों के साथ रविवार को प्रखंड क्षेत्र के लछुआड़ में स्थापित मां काली की प्रतिमा को रानी पोखर में विसर्जित कर दिया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 3, 2024 9:09 PM

सिकंदरा. नम आंखों के साथ रविवार को प्रखंड क्षेत्र के लछुआड़ में स्थापित मां काली की प्रतिमा को रानी पोखर में विसर्जित कर दिया गया. सैकड़ों वर्ष पूर्व गिद्धौर राजपरिवार द्वारा लछुआड़ में शुरू किये गए काली पूजा के अवसर पर भव्य मेले का आयोजन होता है. कार्तिक अमावस्या की शाम वैदिक मंत्रोच्चार के बीच तांत्रिक विधि विधान के साथ प्राण प्रतिष्ठा कर मां काली का पट श्रद्धालुओं के लिये खोला गया था. काली पूजा के अवसर पर तीन दिनों तक चले लछुआड़ मेले में तारामाची, ब्रेक डांस समेत कई तरह के झूले व खेल तमाशे का आयोजन किया गया था. लोगों ने तीन दिनों तक आनंद उठाया. वहीं रविवार को जयकारे के साथ मां काली को नम आंखों के साथ रानी पोखर में विसर्जित कर दिया गया. इस अवसर पर प्रशासन द्वारा सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था की गयी थी.

मां काली की प्रतिमा का हुआ विसर्जन

अलीगंज. प्रखंड के अलीगंज पंचायत में अस्थापित मां काली की प्रतिमा की श्रधालुओं द्वारा रविवार को नम आंखों से विदा किया. अलीगंज में स्थापित मां काली की प्रतिमा सार्वजनिक काली मंदिर के प्रतिमा को पूजा समिति एवं ग्रामीणों ने मंदिर परिसर से ढोल बाजे व मां काली के जयकारों के साथ अंदर बाजार सहित मेन रोड भ्रमण किया. श्रद्धालुओं ने विसर्जन से पहले पूरी श्रद्धा के साथ मां की अराधना कर सुख-शांति की कामना की. साथ ही श्रद्धालुओं ने अगले साल फिर से मां के आने की कामना की. इसके बाद श्रद्धालु अबीर गुलाल लगाकर विसर्जन के लिए निकले. विसर्जन के मौके पर दर्जनों की संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओं की आंखें नम हो गई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version