चकाई. प्रखंड के सहाना कोलनी में एसबीआई फाउंडेशन की ओर से संचालित नव भारती जागृति केंद्र चकाई के तत्वावधान में ग्राम सेवा द्वारा 70 किसान समूहों के बीच इलेक्ट्रिक मोटर पंप का वितरण किया गया. मोटर पंप का वितरण प्रखंड कृषि पदाधिकारी शिवशंकर सिंह, एसबीआई चकाई शाखा प्रबंधक विधु शेखर के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया. इस दौरान शाखा प्रबंधक ने कहा कि एसबीआई ग्राम सेवा कार्यक्रम के तहत नव भारती जागृति केंद्र चकाई द्वारा 70 समूह किसानों के बीच इलेक्ट्रिक मोटर पंप का वितरण किया गया. इससे किसान इसका लाभ उठा पाएंगे. कृषि पदाधिकारी ने कहा कि लगातार एसबीआइ फाउंडेशन के सहयोग से नव भारत जागृति केंद्र चकाई द्वारा किसानों को सबल बनाने के लिए गांव में अभियान चलाया जा रहा है ताकि किसान आर्थिक रूप से मजबूत हो सकें. मौके पर नीरज कुमार नगीना, धीरेंद्र कुमार धीरज, सुधीर चौधरी सहित बड़ी संख्या किसान मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है