11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बस के धक्के से बाइक सवार की मौत

जमुई-सिकंदरा मुख्य मार्ग पर शनिवार को बरूअट्टा गांव के समीप यात्री बस की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की मौत घटनास्थल पर हो गयी.

जमुई. जमुई-सिकंदरा मुख्य मार्ग पर शनिवार को बरूअट्टा गांव के समीप यात्री बस की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की मौत घटनास्थल पर हो गयी. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को सदर अस्पताल लाया गया. पुलिस अन्नपूर्णा बस को अपने कब्जे में लेकर सदर थाना ले गयी. मृतक चकाई थाना क्षेत्र के लीलूडीह गांव निवासी प्रदीप उपाध्याय के 27 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार उपाध्याय बताया गया. परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार, राहुल अपनी छोटी बहन को परीक्षा दिलाने के लिए जमुई आया था. छोटी बहन को परीक्षा केंद्र में छोड़कर अपनी बड़ी बहन से मिलने के लिए सिकंदरा थाना के दुबेडीह गांव गया हुआ था और वहां लौटने के दौरान बरूअट्टा गांव के समीप विपरीत दिशा से आ रही यात्री बस की चपेट में आ गया. घटना में बाइक के परखच्चे उड़ गये हैं. लोगों ने बताया कि दो माह पूर्व ही राहुल के पिता की भी मौत हो चुकी है. जबकि एक भाई है नेत्रहीन है. राहुल ही अपने घर का कमाउ पुत्र था .

ट्रेन की चपेट में आने से एक छात्र की मौत

बरहट. किऊल-झाझा मेन रेलखंड पर शनिवार को शुक्रदास यादव व ग्राम देवाचक हॉल्ट के समीप पॉल संख्या 394 /17 व 394/19 के बीच सुबह ट्रेन की चपेट में आने से एक छात्र की मौत हो गयी. मृतक युवक की पहचान मलयपुर थाना क्षेत्र के देवाचक गांव निवासी सोनू कुमार पिता हरिलाल दास के रूप में हुई है. मिली जानकारी के अनुसार, ग्रामीणों ने हॉल्ट के समीप रेलवे ट्रेक पर एक शव देखा. जिसकी सूचना ग्रामीणों ने मलयपुर थाना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. बताया जाता है कि मृतक युवक 12वीं कक्षा का छात्र था. युवक ट्रेन से यात्रा कर मलयपुर स्थित एक कोचिंग सेंटर में ट्यूशन पढ़ने के लिए आता था. संभावना जताई जा रही है कि ट्रेन पकड़ने के दौरान वह किसी ट्रेन की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गयी. वहीं मृतक का चेहरा बुरी तरह से लहूलुहान पाया गया. छात्र की मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. इस संबंध में मलयपुर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर विकास कुमार ने बताया की घटना की सूचना ग्रामीणों के द्वारा मिला सूचना मिलते ही मौके पर गश्ती दल पहुंच कर शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. पुलिस घटना की छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें