चंद्रमंडीह (जमुई). बिचकोड़वा थाना क्षेत्र की नौवाडीह पंचायत के नैयवाडीह-घटियानी मुख्य मार्ग पर बाबूडीह टांड़ गांव के समीप एक बाइक के ट्रैक्टर की चपेट में आ जाने से उसपर सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी. जबकि एक अन्य घायल हो गया. मिली जानकारी के अनुसार, नौवाडीह पंचायत के मुकुंदा गांव निवासी दो सगे भाई भीमशंकर पंडित व हरिशंकर पंडित पिता बुधन पंडित किसी कार्य से मोटरसाइकिल पर सवार होकर बांडाडीह गांव गये थे. वापस घर लौटने के क्रम में बाबूडीह टांड़ के समीप एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी. इसमें एक युवक भीमशंकर पंडित की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. जबकि बड़ा भाई हरिशंकर पंडित घायल हो गया. इधर घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना बिचकोड़वा थाने को दी. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची एवं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जमुई भेज दिया. साथ ही घायल को इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं ट्रैक्टर चालक मौके से ट्रैक्टर को लेकर भाग निकला. इधर भीमशंकर की मौत के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत, एक घायल
नैयवाडीह-घटियानी मुख्य मार्ग पर बाबूडीह टांड़ गांव के समीप हुई घटना
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement