11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाहन की ठोकर लगने से बाइक सवार घायल

एनएच 333 सोनो चकाई मुख्य मार्ग के बेला टांड़ के समीप शुक्रवार की शाम एक बाइक में चार पहिया वाहन के ठोकर मारने से बाइक पर सवार दो व्यक्ति घायल हो गये.

सोनो. एनएच 333 सोनो चकाई मुख्य मार्ग के बेला टांड़ के समीप शुक्रवार की शाम एक बाइक में चार पहिया वाहन के ठोकर मारने से बाइक पर सवार दो व्यक्ति घायल हो गये. घायल जमुई के बुकार निवासी मो सत्तार अंसारी (38) व सरफराज अंसारी (35) है. घटना की सूचना पाकर फौरन घटनास्थल पर पहुंचे बटिया थानाध्यक्ष देवेंद्र नारायण सिंह व पुलिस बल ने ग्रामीणों की मदद से घायल को सोनो अस्पताल भेजा. घटना के संदर्भ में सरफराज ने बताया कि वे और सत्तार बाइक द्वारा चकाई से अपने घर बुकार जा रहे थे तभी पीछे से एक कार बाइक में ठोकर मार दी और फरार हो गया. ठोकर लगने से बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी.

सड़क हादसे में बाइक सवार युवक घायल

सरौन. चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत कोराने स्कूल के समीप टोटो व बाइक की आमने-सामने की टक्कर में बाइक सवार युवक घायल हो गया. घायल युवक झारखंड के गोड्डा जिला अंतर्गत कर्माटांड़ गांव निवासी अमित कुमार वर्मा पिता राजेंद्र वर्मा है. बताया जाता है कि अमित वर्मा शुक्रवार दोपहर जीजा जी के घर लौट रहा था. इसी दौरान कोराने स्कूल के समीप टोटो से उसकी बाइक की टक्कर हो गयी.

अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार युवक घायल, पटना रेफर

जमुई. जमुई-लखीसराय मुख्य मार्ग के ढंड गांव के समीप गुरुवार की देर रात अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार युवक घायल हो गया. पुलिस ने घायल युवक को सदर अस्पताल लाया गया. घायल की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सक उसे पटना रेफर कर दिया. घायल सदर थाना क्षेत्र के लखनपुर गांव निवासी रजनीश कुमार है. बताया जाता है कि रजनीश बाइक से घर लौट रहा था. जैसे ही वह ढंड गांव के समीप पहुंचा तभी एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन अनियंत्रित होकर टक्कर मारते हुए फरार हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें