खैरा. महावीर मंदिर न्यास समिति के सचिव तथा पूर्व आइपीएस अधिकारी किशोर कुणाल के असामयिक निधन के बाद मंगलवार को उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. इसे लेकर खैरा प्रखंड स्थित गिद्धेश्वर मंदिर परिसर में मंदिर समिति के सदस्यों ने उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा. इस अवसर पर दर्जन भर से अधिक लोग जमा हुए. मंदिर समिति के सदस्यों ने बताया कि महावीर मंदिर न्यास समिति के सचिव रहते हुए वर्ष 2008 में किशोर कुणाल पहली बार गिद्धेश्वर मंदिर पहुंचे थे. जिस दौरान उन्होंने करीब 3 घंटे तक भगवान महादेव की पूजा अर्चना की थी. इसके बाद किशोर कुणाल ने गिद्धेश्वर मंदिर के भौगोलिक बनावट की सराहना करते हुए मंदिर के रजिस्ट्रेशन को लेकर भी काफी प्रयास किया. उन्होंने मंदिर रजिस्ट्रेशन से संबंधित सभी कागजात को मंगवा कर गिद्धेश्वर नाथ मंदिर का धार्मिक न्यास परिषद में रजिस्ट्रेशन करवाया था. किशोर कुणाल के प्रयास के बदौलत ही गिद्धेश्वर मंदिर न्यास बोर्ड में रजिस्टर्ड हो सका था. इस दौरान उन्होंने मौन रखकर श्रद्धांजलि तथा उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना भी की. मौके पर कमेटी के सचिव वीरो यादव समिति के सदस्य महादेव सिंह, आशीष तांती, पंकज कुमार, गिरो यादव, शंकर पासवान दयानंद पांडेय, गगन पांडेय, चंद्रिका यादव, शंकर यादव, राजेश यादव सहित कई अन्य लोग भी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है