फुटबॉलर परमानंद ठाकुर के निधन पर शोक

इलाके के सुप्रसिद्ध फुटबॉल खिलाड़ी रहे परमानंद ठाकुर उर्फ अनछ ठाकुर के असामयिक निधन के बाद लोगों ने गुरुवार को शोक जताया है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 16, 2025 9:30 PM

गिद्धौर. इलाके के सुप्रसिद्ध फुटबॉल खिलाड़ी रहे परमानंद ठाकुर उर्फ अनछ ठाकुर के असामयिक निधन के बाद लोगों ने गुरुवार को शोक जताया है. गिद्धौर के लॉर्ड मिंटो टावर परिसर में पतसंडा पैक्स अध्यक्ष राजीव कुमार साव की अध्यक्षता में पतसंडा गांव के ग्रामीणों ने दिवंगत फुटबॉलर को श्रद्धांजलि दी तथा शोक प्रकट किया. समाजसेवी जयनारायण राव, गुरुदत्त प्रसाद, रत्नेश्वर कुमार संजय रावत, सुरेंद्र ठाकुर सहित मौजुद अन्य लोगों ने मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. मौके पर लोगों ने कहा कि परमानंद ठाकुर इस इलाके के बेहतरीन फुटबॉल खिलाड़ी हुआ करते थे. वो हमेशा पतसंडा जैसे ग्रामीण क्षेत्र में फुटबॉल खेल के बढ़ावा को लेकर ललायित रहते थे, उनके निधन से समाज ने एक नेक व्यक्तित्व के प्रतिभावान खिलाड़ी को खो दिया. मौके पर प्रियव्रत रावत, अधिवक्ता मटुकधारी शर्मा, प्रकाश ठाकुर, शेखावत अली, कपिल रावत, जब्बार खान, विनोद राम, साकेंद्र ठाकुर, प्रकाश ठाकुर, भूदेव कुमार, विक्की कुमार, अभिषेक कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version