आर्मी जवान अजीत पांडेय के परिजनों से मिले सांसद, दी सांत्वना
दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल परिजनों की बेहतर चिकित्सा का परिजनों को दिया भरोसा, घटना पर जतायी गहरी संवेदना
गिद्धौर. सांसद अरुण भारती शनिवार को बंझुलिया गांव पहुंचे व मृतक आर्मी जवान अजीत पांडेय के परिजनों से मिलकर उन्हें ढ़ांढ़स बंधाया. उन्होंने कहा कि घटना काफी दुखद है, पारिवारिक सदस्यों के लिए इस तरह की घटना को झेल पाना काफी मुश्किल होता है. उन्होंने कामना करते हुए कहा कि भगवान मृतक की आत्मा का शांति प्रदान करें और पीड़ित परिजनों को पीड़ा सहन करने की शक्ति दें. सांसद ने दुख की इस घड़ी में पीड़ित परिजनों को हर संभव मदद का भी आश्वासन दिया. पीड़ित परिजनों ने सांसद भारती को घायल दो सदस्य मृतक अजीत की मां बुलबुल देवी, पत्नी अस्मिता कुमारी की नाजुक स्थिति की जानकारी दी और उचित इलाज करवाने में सहयोग करने की मांग की. इसपर सांसद ने आइजीआइएमएस प्रबंधन से बात कर दोनों के बेहतर इलाज करवाने का आश्वासन दिया. कहा कि इस तरह की घटना में सरकारी प्रावधान के अनुसार जो भी मुआवजा दिया जाता है, वह भी दिलाया जायेगा. पीड़ित परिजनों ने घटना के दिन दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग सांसद से की. लोगों ने कहा कि अस्पताल के कर्मियों के द्वारा अजित की पुत्री को खाली ऑक्सीजन सिलिंडर लगाकर रेफर कर दिया गया, जिससे उसकी मौत हो गयी. इस पर सांसद ने सिविल सर्जन से फोने पर बात की व मामले की जांच कर इसकी रिपोर्ट उपलब्ध कराने को कहा. उन्होंने सीओ आरती भूषण को पीड़ित परिजनों को जल्द-से-जल्द सरकारी स्तर से मुआवजा दिलवाने को कहा. बताते चलें कि 22 जुलाई को गिद्धौर प्रखंड के बनझुलिया गांव निवासी सह आर्मी जवान व उनकी 18 माह की पुत्री की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी थी, जबकि उनकी मां व पत्नी अभी इलाजरत है. इस दौरान लोजपा नेता रविशंकर पासवान, सुभाष पासवान, चंदन सिंह, शिवशंकर सिंह, राहुल भवेश, संगीता पासवान, रविंद्र मंडल, लोजपा प्रखंड अध्यक्ष सुमन पांडेय, जदयू प्रखंड अध्यक्ष विवेकानंद सिंह, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष कृष्ण कुमार रावत, जिला महासचिव जयनंदन सिंह, लोजपा नेता मो मोतीउल्लाह, मुखिया प्रतिनिधि सह पतसंडा पैक्स अध्यक्ष राजीव कुमार पिंकु के साथ-साथ कई एनडीए कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है