मुखिया व पंचायत सचिव जीपीडीपी के तहत योजनाओं का करें चयन
पंचायतों में संचालित योजनाओं की समीक्षा को लेकर बैठक आयोजित
चंद्रमंडीह. चकाई प्रखंड मुख्यालय स्थित किसान भवन के ऊपरी तल पर मंगलवार को बीडीओ दुर्गा शंकर की अध्यक्षता में विभिन्न पंचायतों के मुखिया, पंचायत सचिव एवं तकनीकी सहायक की बैठक आयोजित की गयी. बीडीओ ने बताया कि बैठक में पंचायतों में संचालित विभिन्न विकास योजनाओं के संचालन व उसकी अद्यतन स्थिति के संबंध में चर्चा की गयी. वहीं इस दौरान पंचायतों में क्रियाशील व निर्माणाधीन अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई के संबंध में विस्तार से चर्चा की गयी. इस दौरान कार्यरत पर्यवेक्षक एवं स्वच्छताकर्मी के ससमय वेतन भुगतान का निर्देश भी दिया गया. उन्होंने बताया कि पंचायत में विकास योजनाओं का संचालन इस प्रकार करें कि अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ मिल सके. वहीं इस दौरान उन्होंने राशि भुगतान के बावजूद डब्ल्यूपीयू से संबंधित सामग्री वेंडर द्वारा उपलब्ध नहीं कराये जाने पर गहरी नाराजगी जाहिर की. उन्होंने कहा कि एक साल बीत जाने के बाद भी वेंडर द्वारा सामग्री भुगतान नहीं करना गंभीर मामला है. ऐसे में उक्त वेंडर को नोटिस जारी कर ब्लैक लिस्टेड करने की कार्रवाई की जाएगी. वहीं प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि सभी पंचायत के मुखिया एवं पंचायत सचिव को जीपीडीपी के तहत योजनाओं के चयन का निर्देश दिया गया है, ताकि विकास योजनाओं को धरातल पर उतारा जा सके. उन्होंने कहा कि बीस हजार से अधिक की लागत की सामग्री की खरीदारी जैम पोर्टल से करने पर ही वह वैध होगा. उन्होंने बताया कि प्रखंड के सात हाट की भी नीलामी की जाएगी. इसमें सरौन हाट, चकाई बाजार हाट, बामदह हाट, बिचकोडवा हाट, कियाजोरी हाट, माधोपुर, बासुकीटांड़ शामिल हैं. मौके पर ऑडिटर शुभम कुमार, पंचायत सचिव प्रशांत कुमार, शंकर कुमार, संदीप कुमार, स्वीटी प्रिया, रजनीश कुमार, उदय चौधरी, मुखिया अरुण यादव, परमानंद दास, सुनील सोरेन, मुखिया प्रतिनिधि कारू राय, वासुदेव साह, मनोज हेंब्रम, प्रभु यादव आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है