22.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नगर परिषद क्षेत्र के सफाईकर्मियों ने किया प्रदर्शन

वेतन बढ़ोतरी, पीएफ राशि भुगतान समेत अन्य की कर रहे मांग

झाझा. वेतन बढ़ोतरी, पीएफ राशि के भुगतान समेत अपने अन्य मांगों के समर्थन में नगर परिषद क्षेत्र के सफाईकर्मियों ने शनिवार को नप कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया. इस दौरान सफाईकर्मी उमेश कुमार, गीता कुमारी, कमली देवी, सूरज कुमार, मधु देवी, अंजू देवी समेत कई लोगों ने बताया कि महीने में 20 दिन ही काम लिया जाता है और दैनिक मजदूरी के तौर पर 270 रुपया ही मिलता है. इस कारण हमलोगों को घर चलाना मुश्किल हो गया है. उन्होंने बताया कि इतनी कम मजदूरी के कारण हमलोगों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है. जबकि हमलोग सुबह उठते ही शहर की सफाई में लग जाते हैं. उन्होंने कहा कि हमलोग जितने दिन काम करते हैं, उसी के हिसाब से पीएफ भी कटता है. छह माह में एक माह का ही पीएफ मिलता है. इसके अलावा कई तरह की परेशानी से भी हमलोगों को गुजरना पड़ता है. नगर परिषद अध्यक्ष संजय यादव ,स्वच्छता अपशिष्ट पदाधिकारी मोनिका कुमारी व सफाई संवेदक सुनील कुमार से मुलाकात का सफाई कर्मियों ने अपनी मांग भी रखी. नगर परिषद अध्यक्ष ने लोगों को समझाते हुए सहानुभूति पूर्वक मांगों विचार करने की बात कही है. इसके नियमों व अन्य चीजों से भी अवगत होने की बात कही है. उन्होंने कहा कि सफाई कर्मी को किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी. इसके लिए हमलोग सदैव कार्य कर रहे हैं, जबकि सफाई संवेदक सुनील कुमार ने कहा कि पुराना टेंडर पर ही काम हो रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें