Jamui News : नप की जमीन की समस्या को लेकर डीएम से मिले नगर परिषद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष
नगर परिषद के नये प्रशासनिक भवन की जमीन का मामला
झाझा.
नगर परिषद के नये प्रशासनिक भवन की जमीन संबंधित समस्या के निबटारे को लेकर बुधवार को नगर परिषद अध्यक्ष संजय यादव, उपाध्यक्ष विपिन कुमार ने जिलाधिकारी अभिलाष शर्मा से मुलाकात की. इस दौरान नगर परिषद अध्यक्ष ने जिलाधिकारी को प्रशासनिक भवन की जमीन संबंधित चल रहे विवाद मामले को लेकर विस्तार पूर्वक जानकारी दी. डीएम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एडीएम को तत्काल इस पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. संजय यादव ने बताया कि वह जमीन नगर परिषद के नाम से झाझा के एक व्यक्ति ने दान में दी थी. लेकिन कालांतर में उनके वंशज द्वारा विवाद पैदा किया जा रहा है. तीन बार हमलोगों ने नापी भी की है. नगर परिषद प्रशासनिक भवन बनकर तैयार भी हो गया है, जिसमें कार्यालय संचालित है. बावजूद इसके जब भी कोई विकास कार्य किया जाता है तो उनके द्वारा रोक लगा दी जाती है. हमलोगों ने कई बार जिलाधिकारी को आवेदन भी दिया था. इसके लिए डीसीएलआर, अनुमंडल पदाधिकारी समेत उच्च पदाधिकारी ने स्थलीय व भौतिक जांच भी की. कार्रवाई व नापी का भरोसा भी दिलाया. लेकिन अब तक विवाद चल ही रहा है. इसी उद्देश्य से नगर परिषद उपाध्यक्ष विपिन कुमार के साथ बुधवार को जिलाधिकारी से मिले, ताकि उसपर त्वरित कार्रवाई हो सके.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है