कैलाश हेंब्रम हत्या मामले का खुलासा, सौतेला भाई समेत तीन गिरफ्तार

बीते 30 मार्च को कैलाश के पिता देवेंद्र हेंब्रम ने अपने पुत्र के अपहरण की दर्ज करायी थी प्राथमिकी

By Prabhat Khabar News Desk | April 13, 2024 9:39 PM

चकाई (जमुई). प्रखंड क्षेत्र के बेहरा गांव निवासी कैलाश हेंब्रम हत्या मामले में मृतक के सौतेले भाई सहित दो युवकों गिरफ्तार किया गया है. इसे लेकर शनिवार को चकाई थाना में प्रेसवार्ता कर जानकारी देते एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि बीते 30 मार्च को बेहरा निवासी देवेंद्र हेंब्रम द्वारा अपने पुत्र कैलाश हेंब्रम के अपहरण की शिकायत करते हुए चिहरा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन में जुट गयी थी. इस क्रम में कैलाश हेंब्रम का शव बेहरा जंगल स्थित एक कुएं से बरामद किया गया था. शव बरामद होने के बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मेरे नेतृत्व में एक टीम का गठन कर छानबीन प्रारंभ की गयी. सूचना के आधार पर पुलिस इस मामले में अप्राथमिक अभियुक्त प्रेमचंद्र हेंब्रम पिता संजय हेंब्रम, चंद्रशेखर हेंब्रम पिता देवेंद्र हेंब्रम, रोहित हेंब्रम पिता तालो हेंब्रम सभी साकिन बेहरा, थाना चिहरा को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी. पूछताछ के क्रम में पता चला कि पारिवारिक व संपत्ति विवाद में मृतक के सौतेला भाई चंद्रशेखर हेंब्रम ने इन लोगों से सहयोग लेकर उसकी हत्या की है. तभी इन सभी को गिरफ्तार कर लिया गया. जांच टीम में मेरे साथ चकाई थानाध्यक्ष राकेश कुमार, चिहरा थानाध्यक्ष अरविंद कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक चिहरा थाना जयकृष्ण प्रसाद सहित कई जवान शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version