Bihar News: जमुई में खलिहान में सोए बुजुर्ग की हत्या, सिर कटी लाश मिलने से मची सनसनी

Bihar News: बिहार के जमुई जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. खेत में एक बुजुर्ग व्यक्ति की हत्या कर दी गई है. जिसका सिर कटा शव रविवार की सुबह पुलिस ने बरामद किया है.

By Abhinandan Pandey | January 5, 2025 12:22 PM

Bihar News: बिहार के जमुई जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. खेत में एक बुजुर्ग व्यक्ति की हत्या कर दी गई है. जिसका शव रविवार की सुबह पुलिस ने बरामद किया है. यह घटना जमुई जिले के सिकंदरा प्रखंड के खरडीह गांव की बताई जा रही है. मृतक की पहचान शिवनंदन महतो के रूप में की गई है. स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक रोज रात में खलिहान में सोने जाते थे. कल भी रात में खाना खाने के बाद खेत में सोने गए थे. आज सुबह जब ग्रामीणों ने उनकी सर कटी लाश देखी तो हड़कंप मच गया.

फॉरेंसिक और डॉग स्क्वाड की टीम कर रही जांच

इस घटना की सूचना परिजनों ने तुरंत सिकंदरा थाने को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. इस मामले में एसडीपीओ सतीश सुमन ने बताया कि फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वाड को भी मौके पर बुलाया गया है. हत्या के पीछे का कारण क्या है अभी तक पता नहीं चल पाया है.

घटना के बाद इलाके में मची सनसनी

इस दर्दनाक घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. मृतक के परिजनों ने बताया कि शिवनंदन महतो की किसी से कोई दुश्मनी या विवाद नहीं था. फिर भी इतनी बेरहमी से हत्या की गई है. इसका कोई कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Also Read: सिपाही भर्ती परीक्षा के फिजिकल टेस्ट में पकड़े गए 33 अभ्यर्थी, इतने लाख रुपये में हुई थी डील

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Next Article

Exit mobile version