जमीन के लिए बुजुर्ग की गला रेतकर हत्या
जमीन हड़पना चाहता था भतीजा
अलीगंज. जमीन हड़पने के लिए भतीजे ने दिनदहाड़े 90 वर्षीय बुजुर्ग की गला रेत कर हत्या कर दी. मामला सिकंदरा थाना क्षेत्र के मिर्जागंज गांव का है. मृतक मिर्जागंज निवासी प्रहलाद यादव हैं. भतीजे ने घर से 100 मीटर की दूरी पर स्थित डाकघर के समीप दिनदहाड़े चाकू से उनका गला रेत दिया. इससे मौके पर ही बुजुर्ग की मौत हो गयी. बताया जाता है कि मृतक प्रहलाद यादव को कोई संतान नहीं थी. तीन माह पहले ही उनकी पत्नी की भी मौत हो गयी थी. पत्नी की मौत के बाद उन्होंने अपनी सेवा के लिए अपने ही एक रिश्तेदार को घर बुला लिया था. प्रहलाद यादव का भतीजा गोरेलाल यादव, रूपेश यादव व छोटे लाल यादव इस बात से खुश नहीं था और अपने चाचा की जमीन अपने नाम पर करवाना चाहता था. जब से बुजुर्ग ने अपनी सेवा के लिए अपने रिश्तेदार को घर बुलाया था, तब से ही उनका भतीजे के साथ तनाव चल रहा था. इसी को लेकर गुरुवार को भतीजे ने चाकू से गला रेत कर बुजुर्ग की हत्या कर दी.
बहन की शादी के लिए चाचा की जमीन बेचना चाहता था आरोपित
बताया जाता है कि प्रहलाद यादव की भतीजी की कुछ महीनों बाद शादी होनी थी. भतीजा गोरेलाल यादव, रूपेश यादव व छोटे लाल यादव बहन की शादी प्रहलाद यादव की जमीन बेचकर करना चाहता था. इसको लेकर परिवार में विवाद चल रहा था और कई बार बुजुर्ग के साथ गाली-गलौज और झड़प भी हुई थी. हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी है.
हत्या की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस पदाधिकारी
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे एसडीपीओ सतीश सुमन, पुलिस निरीक्षक मो नईम, थानाध्यक्ष मिंटू कुमार सिंह, अवर निरीक्षक क्षैबर राम सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
जायदाद को लेकर मारने की दी जा रही थी धमकी
रिश्तेदार गौतम कुमार ने आरोप लगाते हुए कहा कि जमीन विवाद को लेकर मृतक प्रहलाद यादव की बेरहमी से हत्या की गयी है. गौतम कुमार ने मृतक प्रहलाद यादव के भतीजे गोरेलाल यादव, रूपेश यादव व छोटे लाल यादव पर हत्या का आरोप लगाया है. गौतम कुमार ने कहा कि जमीन विवाद को लेकर अक्सर इन लोगों से विवाद होते रहता था. जायदाद को लेकर मारने की धमकी भी दी जा रही थी.
कहते हैं थानाध्यक्ष
सिकंदरा थानाध्यक्ष मिंटू कुमार सिंह ने बताया कि जायदाद को लेकर भतीजे के द्वारा प्रहलाद यादव की हत्या करने की बात सामने आ रही है. अक्सर भतीजे के द्वारा जायदाद लिखने का दबाव दिया जा रहा था. इसी को लेकर हत्या करने की चर्चा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है