अलीगंज. स्वतंत्रता दिवस के पूर्व संध्या पर बीडीओ अभिषेक भारती के नेतृत्व में बुधवार को हर घर तिरंगा अभियान चलाया गया. सीओ रंजन कुमार दिवाकर, पीओ असलम हुसैन, प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि सहित कई जन प्रतिनिधियों ने इसमें भाग लेकर लोगों को अपने घर पर तिरंगा फहराने को लेकर जागरूक किया गया. तिरंगा यात्रा प्रखंड कार्यालय से निकाल कर पूरे बाजार होते हुए पुन: प्रखंड परिसर में पहुंच कर संपन्न हुआ. बीडीओ अभिषेक भारती ने कहा कि राष्ट्रीय ध्वज के प्रति लोगों में देश भक्ति की भावना का संचार हो सके और एक-एक व्यक्ति अपने घरों में 15 अगस्त को तिरंगा फहराएं इसी उद्देश्य से यह यात्रा निकाली जा रही है. सीओ रंजन कुमार दिवाकर ने बताया कि देश की आन-बान और शान तिरंगा को जब हम हाथों में लेते हैं तो यह गौरव का क्षण होता है, पीओ असलम हुसैन ने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान के तहत हम लोगों को हर घर में तिरंगा लगाना है. मौके पर प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि मुकेश यादव, मुखिया दिलीप रावत, मुखिया प्रतिनिधि वाईपी सुमन, सरपंच राजेश मालाकार, राजस्व कर्मचारी धनराज सिंह, चंदू पासवान, प्रवीन कुमार, संजय महतो, रजाउल हक, रघुनंदन प्रसाद यादव, अबोध कुमार, गौतम कुमार, जितिष मेहता, सनोज कुमार, सोनू कुमार, राकेश कुमार, मोहित कुमार,बिपिन कुमार, मो परवेज मुशर्रफ, संतोष कुमार सहित प्रखंड कर्मी व कई जनप्रतिनिधि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है