मेरा प्रखंड, मेरा गौरव प्रतियोगिता से पर्यटक स्थलों को मिलेगी पहचान

राज्य सरकार ने मेरा प्रखंड, मेरा गौरव प्रतियोगिता के माध्यम से नये पर्यटन स्थलों के विकास की एक नयी पहल की है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 21, 2024 9:27 PM

जमुई. राज्य सरकार ने मेरा प्रखंड, मेरा गौरव प्रतियोगिता के माध्यम से नये पर्यटन स्थलों के विकास की एक नयी पहल की है. इस योजना में आमजनों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिये फोटो और वीडियो प्रतियोगिता भी की जायेगी. जानकारी देते डीएम अभिलाषा शर्मा ने बताया कि बिहार सरकार के पर्यटन विभाग द्वारा शुरू की गयी प्रतियोगिता ‘मेरा प्रखंड, मेरा गौरव का मूल उद्देश्य है जिले के वैसे पर्यटन स्थलों को चिह्नित करना है जो अब तक पर्यटन की दृष्टि से ओझल है. इस प्रतियोगिता का उद्देश्य ऐसे पर्यटन स्थलों को स्थानीय लोगों की मदद से प्रकाश में लाना है. प्रतियोगिता पूरी तरह से ऑनलाइन है. प्रत्येक प्रखंड से एक प्रतिभागी अपने प्रखंड के अंदर किसी ऐसे स्थल की पहचान करेंगे जो अब तक अनदेखा रहा है और वह स्थल पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण हो सकता है. प्रतियोगिता के लिए प्रतिभागी द्वारा चयनित पर्यटन स्थल की अच्छी गुणवत्ता का फोटो और वीडियो अपलोड करना होगा ताकि स्थल की विशेषताएं स्पष्ट रूप से दिख सके. इसमें शर्त यह है कि वीडियो प्रतियोगिता अवधि में शूट किया हुआ होना चाहिए. प्रतियोगिता में शामिल होने की अंतिम तिथि एक नवंबर है. प्रतियोगिता में चार श्रेणियों के लिये ज्यूरी अवार्ड, पीपुल्स चॉइस अवार्ड, सांत्वना पुरस्कार और अन्य पुरस्कार है. जिलाधिकारी महोदया द्वारा बताया गया कि प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए इच्छुक प्रतिभागी राज्य सरकार के विभागीय वेबसाइट (https://bihartourism.innovase.in/termcondition.aspx) पर निबंधन कर इस प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version