नगर पंचायत बोर्ड की बैठक में जैम पोर्टल से खरीद का मांगा गया विवरण
सिकंदरा नगर पंचायत कार्यालय में गुरुवार को सामान्य बोर्ड की बैठक मुख्य पार्षद रूबी देवी की अध्यक्षता में हुई.
सिकंदरा. सिकंदरा नगर पंचायत कार्यालय में गुरुवार को सामान्य बोर्ड की बैठक मुख्य पार्षद रूबी देवी की अध्यक्षता में हुई. लंबे समय के बाद हुई इस सामान्य बोर्ड की बैठक में नगर क्षेत्र की साफ-सफाई का मामला छाया रहा. इस दौरान बैठक में सफाई का कार्य कर रहे एनजीओ के प्रतिनिधि को नहीं बुलाये जाने पर सदस्यों ने आपत्ति जतायी. वहीं बैठक में उपस्थित विधायक प्रफुल्ल मांझी ने नगर क्षेत्र की साफ सफाई में बरती जा रही लापरवाही को लेकर स्वच्छता पदाधिकारी व अन्य कर्मियों को जमकर फटकार लगायी. बैठक के दौरान नगर क्षेत्र में व्याप्त जल जमाव एवं विकास कार्यों पर विस्तृत चर्चा की गयी. बैठक में आवास योजना, कबीर अंत्येष्टि योजना समेत कई मुद्दों पर चर्चा की गयी. इस दौरान जानकारी देते हुए कार्यपालक पदाधिकारी अनीशा कुमारी ने बताया कि बैठक के दौरान नगर पंचायत कार्यालय के जीर्णोद्धार, नगर पंचायत क्षेत्र के साफ सफाई की निविदा पर विशेष रूप से चर्चा की गयी. उन्होंने कहा कि बारिश के बाद कुछ क्षेत्रों में जलजमाव की समस्या की शिकायतें आयी है. जिसके निष्पादन का प्रयास किया जा रहा है. बैठक के दौरान वार्ड पार्षदों के द्वारा जैम पोर्टल के माध्यम से नगर पंचायत में खरीदे गए सामग्रियों के पूर्ण विवरण उपलब्ध करवाने की मांग की गयी. वहीं एनजीओ द्वारा किये जा रहे सफाई कार्य में कार्यरत कर्मियों एवं भुगतान के संबंध में भी जानकारी मांगी गयी. बैठक में उप मुख्य पार्षद सूर्यनयन कुमार, वार्ड पार्षद अनीता देवी, गोपाल कुमार, राजेश कुमार मिश्रा, रिंकी देवी, साबिर हुसैन, अनिता देवी, सीता देवी, तारा देवी, निशा देवी, विजय पांडेय, विष्णुदेव रविदास, कार्यालय कर्मी, अनिल कुमार, राज प्रकाश, जितेंद्र कुमार समेत कई लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है