गिद्धौर. प्रखंड मुख्यालय स्थित जिला शिक्षा सह प्रशिक्षण केंद्र में प्राचार्य नावेद हसन खान के नेतृत्व में जीवन कौशल पर आधारित स्वास्थ्य से संबंधित पोस्टर मेकिंग व वाद-विवाद प्रतियोगिता हुई. प्रतियोगिता में अलग-अलग विद्यालयों के 40 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. वाद-विवाद में प्लस टू उच्च विद्यालय शिवमंदिर बालियाडीह झाझा की छात्रा नंदनी कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि दूसरे स्थान पर प्लस टू उच्च विद्यालय महाराजा चंद्रचूड विद्या मंदिर की छात्रा रितिका सिंह ने हासिल किया. तीसरे स्थान पर प्लस टू कृत्यानंद उच्च विद्यालय मलयपुर की छात्रा भाव्या मिश्रा रही. पोस्टर प्रतियोगिता में प्लस टू उच्च विद्यालय शिवमंदिर बालियाडीह झाझा की छात्रा अनिशा कुमारी प्रथम स्थान, प्लस टू बालिका उच्च विद्यालय झाझा की छात्रा कृतिका कुमारी द्वितीय, जबकि तीसरे स्थान पर प्लस टू कृत्यानंद उच्च मध्य विद्यालय मलयपुर की छात्रा मुस्कान कुमारी रही. प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी छात्र-छात्रा को डायट सेंटर के प्राचार्य डॉ नावेद हसन खान, प्रशिक्षण प्रभारी सचिन कुमार भारती, डॉ ललन साहनी, डॉ सुधीर कुमार द्वारा संयुक्त रूप से मैडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. मौके पर शिक्षिका मोनी कुमारी, रेणु कुमारी प्रसाद, कुमारी प्रीति, कुमारी पुष्पा, गौतम कुमार, श्वेता कुमारी शोभा कुमारी, रणवीर कुमार ब्रज किशोर पांडेय के साथ-साथ काफी संख्या में छात्र-छात्रा उपस्थित थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है