नरेंद्र मोदी 2 बार जमुई आने वाले पहले प्रधानमंत्री, यहीं से करेंगे चुनाव अभियान की शुरुआत

बिहार में लोकसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री पहला चुनाव प्रचार जमुई में करेंगे. जमुई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चार अप्रैल को सभा करेंगे. इसके साथ ही 2 बार जमुई आने वाले वो पहले प्रधानमंत्री बन जाएंगे.

By Anand Shekhar | April 1, 2024 9:04 PM

जमुई. भले ही 2009 के आम लोकसभा चुनाव से पहले जमुई लोकसभा अस्तित्व में ही नहीं था, लेकिन अपने अस्तित्व की तलाश पूरी करने के बाद जब जमुई को वर्ष 2009 में अपनी पहचान मिली, तब से लेकर इन बीते डेढ़ दशक में राजनीतिक रूप से जमुई जिला कितना समृद्ध हो गया है इसकी बानगी पिछले दो लोकसभा चुनाव से देखने को मिल रही है.

2009 में अस्तित्व में आया जमुई

कभी नक्सल प्रभावित का ठप्पा झेलने वाला जमुई जब वर्ष 2009 में अस्तित्व में आया तब से लेकर अब तक 15 साल गुजर चुके हैं और दो बार लोकसभा चुनाव संपन्न हो चुका है. तीसरा लोकसभा चुनाव बिल्कुल सामने खड़ा है, लेकिन इन 15 वर्षों में जमुई राजनीतिक गलियारे में एक पायदान और ऊपर चढ़ गया है. जिस जमुई को अपनी पहचान तलाशने में करीब 35 साल लगे, अब यही जमुई राजनीतिक रूप से इतना समृद्ध हो गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जमुई से ही 2024 के चुनावी महासमर का बिगुल फूंकने वाले हैं.

दरअसल आगामी 4 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जमुई जिले के खैरा प्रखंड क्षेत्र के केंडीह पंचायत के बल्लोपुर से में एक चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. चार अप्रैल सुबह 10:00 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बल्लोपुर पहुंचेंगे और वह चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. ऐसा पहली बार है जब कोई प्रधानमंत्री दूसरी बार जमुई आ रहे हैं. इससे पहले 70 के दशक में इंदिरा गांधी जमुई में चुनावी रैली को संबोधित की थीं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्ष 2019 में लोकसभा चुनाव से पहले जमुई आ चुके हैं.

जमुई से ही करेंगे चुनावी सफर की शुरुआत

2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की अधिसूचना जारी की जा चुकी है तथा पहले चरण में बिहार के जमुई सहित चार सीटों पर चुनाव होना है. लेकिन इस बार के चुनाव में जमुई के लिए जो सबसे खास बात यह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार में 2024 के चुनावी सफर की शुरुआत जमुई से ही करेंगे. जमुई में चार अप्रैल को रैली को संबोधित करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 2024 का चुनावी सफर शुरू होगा, जिसके बाद वह लगातार कई रैलियां को संबोधित करेंगे.

इससे पहले दो अप्रैल 2019 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जमुई आये थे और इस दौरान उन्होंने बल्लोपुर गांव में ही जनसभा को संबोधित किया था. इधर पीएम के आगमन को लेकर तैयारियां तेज कर दी गयी है. सोमवार को सभा के लिए जर्मन हैंगर टेंट लगाने का काम शुरू कर दिया गया.

मंच बनाने के लिए सामान उतारते कारीगर

एसपीजी के अधिकारियों ने लिया सभा स्थल का जायजा

वहीं एसपीजी के अधिकारियों ने सभा स्थल का जायजा भी लिया. इसके अलावा पुलिस विभाग के वरीय पदाधिकारी से लेकर प्रशासनिक महकमे के तमाम आलाधिकारियों ने सभा स्थल का जायजा लिया. इस दौरान आसपास के इलाकों में भी सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लिया गया. 

सभा स्थल का जायजा लेते अधिकारी

जमुई से अरुण भारती हैं मैदान में

गौरतलब है कि जमुई सीट से एनडीए समर्थित लोक जनशक्ति पार्टी (रा) के अरुण कुमार भारती चुनाव मैदान में है, उनके समर्थन में प्रचार करने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जमुई आ जा रहे हैं. भाजपा सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उपमुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, राष्ट्रीय लोक मोर्चा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा सहित कई नेता इस कार्यक्रम में शामिल रहेंगे.

Also Read : लालू यादव के गृह जिले में घिरी राजद, किसी उम्मीदवार पर नहीं बन पा रही सहमति

Next Article

Exit mobile version