मांगोबंदर नारियाना खैरा पुल का जल्द होगा जीर्णोद्धार- विधायक

खैरा-मांगोबंदर भाया सोनो मुख्य मार्ग पड़ने वाले मांगोबंदर एवं नरियाना पुल का जल्द ही जीर्णोद्धार किया जायेगा

By Prabhat Khabar News Desk | September 10, 2024 9:40 PM

गिद्धौर. खैरा-मांगोबंदर भाया सोनो मुख्य मार्ग पड़ने वाले मांगोबंदर एवं नरियाना पुल का जल्द ही जीर्णोद्धार किया जायेगा. भारत सरकार द्वारा उक्त दोनों पुलों के साथ जमुई खैरा पथ मरम्मती कार्य की स्वीकृति दी गई है. इस कार्य योजना के तहत मांगोबंदर पुल मरम्मत कार्य 2 करोड़ 85 लाख की लागत से एवं नरियाना पुल मरम्मत कार्य 3 करोड़ 35 लाख की लागत से साथ ही जमुई खैरा पथ मरम्मत कार्य 01 करोड़ 07 लाख राशि की लागत से जल्द ही प्रारंभ किया जायेगा. पिछले कई वर्षों से क्षतिग्रस्त है, जिसके कारण इन दोनों पुलों से भारी वाहनों आवाजाही बंद है. वहीं पुल क्षतिग्रस्त होने की वजह से छोटे वाहन भी उक्त मार्ग से गुजरने में दुर्घटना की आशंका लिए परेशानी महसूस करते हैं. इसके मरम्मत एवं जिर्णोद्धार को लेकर जमुई विधायक श्रेयसी सिंह द्वारा क्षेत्र वासियों की मांग को देखते हुए काफी प्रयासों के पश्चात भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, इधर खैरा नारियाना मांगोबदर सड़क एवं पुल निर्माण के स्वकृति मिलने से जमुई विधानसभा क्षेत्र वासियों में हर्ष व्याप्त है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version