बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर अविलंब लगे रोक : राष्ट्रीय भारतीय समाज

बांग्लादेश में हिंदू, सिख, जैन, बौद्ध एवं अन्य अल्पसंख्यक समुदाय पर हो रहे अत्याचार के विरोध में मंगलवार को राष्ट्रीय भारतीय समाज के बैनर तले मौन जुलूस निकाला गया और धरना-प्रदर्शन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 3, 2024 9:53 PM
an image

जमुई . बंगलादेश में हिंदू, सिख, जैन, बौद्ध एवं अन्य अल्पसंख्यक समुदाय पर हो रहे अत्याचार के विरोध में मंगलवार को राष्ट्रीय भारतीय समाज के बैनर तले मौन जुलूस निकाला गया और धरना-प्रदर्शन किया गया. मौन जुलूस कचहरी चौक से निकल कर पूरे शहर का भ्रमण करते हुए पुनः कचहरी चौक स्थित बाबा साहेब आंबेडकर प्रतिमा स्थल पर पहुंच कर धरना में तब्दील हो गया. धरना के माध्यम से लोगों ने बंगला देश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर अविलंब रोक लगाने की अपील की. लोगों ने कहा कि बंगलादेश में हिन्दुओं एवं अन्य अल्पसंख्यक पर अत्याचार तत्काल बंद हो. इस्कॉन के सन्यासी चिन्मय कृष्ण दास को कारावास से मुक्त करें. साथ ही भारत सरकार से अपील करते हुए कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं एवं अन्य अल्पसंख्यक पर हो रहे अत्याचार को रोकने को लेकर हरसंभव प्रयास करें, इसके समर्थन में वैश्विक अभिमत बनाने हेतु यथाशीघ्र आवश्यक कदम उठावें. इसके पश्चात राष्ट्रपति के नाम पर लिखित के एक ज्ञापन डीएम को सौंपा. मौन जुलूस व धरना में कई अधिवक्ता, व्यावसायी, सामाजिक कार्यकर्ता व अन्य काफी संख्या में प्रबुद्ध जन उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version