जमुई.
आगामी 13 जुलाई को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव राकेश रंजन ने गुरुवार को जिला के पदाधिकारियों के साथ आवश्यक बैठक की. बैठक में आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने को लेकर विचार विमर्श किया गया. सचिव राकेश रंजन ने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि ऐसे मामले जो आपसी सुलह के आधार पर निष्पादित किया जा सकता है, उसे चिह्नित करें और संबंधित पक्षकार को नोटिस के माध्यम से सूचना दें, जिससे उनके वादों का निस्तारण संभव हो सके. सभी विभाग राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार-प्रसार हेतु भी आवश्यक कदम उठाएं. अपने-अपने कार्यालय परिसर में लोक अदालत से संबंधित बैनर पोस्टर लगवाएं. उन्होंने अलग-अलग विभाग के पैनल अधिवक्ता को भी लोक अदालत में मामलों के निष्पादन हेतु सहयोग करने और चिह्नित वादों को समय से पूर्व नोटिस की तामील सुनिश्चित करने को कहा. सात ही बताया कि आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत 13 जुलाई 2024 को राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नयी दिल्ली के निर्देश पर आयोजित की जायेगी. बैठक में वन विभाग, विद्युत विभाग, खनन विभाग, दूरभाष, श्रम विभाग, मापतोल विभाग, ग्राम पंचायत विभाग, सूचना एवं जन संपर्क विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे. बैठकडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है