गिद्धौर. नेचर विलेज मटिया के संरक्षक सह लक्ष्मीपुर प्रखंड के पूर्व अंचलाधिकारी निर्भय प्रताप सिंह ने सोमवार को प्रखंड के पतसंडा पंचायत भवन में मुखिया प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. इस दौरान पूर्व सीओ निर्भय प्रताप सिंह ने कहा कि नेचर विलेज मटिया समाज के निचले तबके की महिलाओं को स्वाबलंबी बनाने एवं उन्हें प्रशिक्षित कर स्वरोजगार से जोड़कर उनके जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत है. उन्होंने कहा कि समाज को स्वच्छ व विकसित बनाने की दिशा में नेचर विलेज की नींव रखी गयी है, ताकि ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को बहुआयामी रोजगार से जुड़ी गतिविधियों का प्रशिक्षित देकर उन्हें स्वाबलंबी बना उनके जीवन स्तर को बेहतर बनाया जा सके. बैठक में मौजूद नमामि गंगे अभियान के सदस्य नंदलाल सिंह ने कहा कि नेचर विलेज जुमई जिले में ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाली महिलाओं को सिलाई, कढ़ाई, बुनाई, हस्त शिल्पकला के क्षेत्र समेत अन्य कई बहुआयामी गतिविधियों को लेकर उन्हें प्रशिक्षित कर रहा है. ग्रामीण इलाके को समृद्ध व आत्मनिर्भर बनाने का यह एक सार्थक प्रयास है. पतसंडा पंचायत के पैक्स अध्यक्ष राजीव कुमार पिंकू, गंगरा पंचायत के समाजसेवी कल्याण सिंह, सेवा पंचायत के मुखिया रामाशीष साह, कुंधुर पंचायत के मुखिया रामबचन पासवान, कोल्हुआ पंचायत के समाजसेवी नंदलाल सिंह सहित कई पंचायत प्रतिनिधियों ने अंचल अधिकारी निर्भय प्रताप सिंह के द्वारा सामाजिक उन्नयन के प्रयास की सराहना कर इस अभियान से जुड़कर सामाजिक बदलाव की इस धारा में अपने स्तर से सहयोग की बात कही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है