भ्रष्टाचार को लेकर नवयुवक संघ ने दिया धरना
अंचल कार्यालय में प्राप्त भ्रष्टाचार व जन समस्या के समाधान को लेकर नवयुवक संघ के संयोजक गौरव सिंह राठौर ने प्रखंड कार्यालय के बाहरी परिसर में एक दिवसीय शांतिपूर्ण धरना दिया व अंचलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा.
झाझा. अंचल कार्यालय में प्राप्त भ्रष्टाचार व जन समस्या के समाधान को लेकर नवयुवक संघ के संयोजक गौरव सिंह राठौर ने प्रखंड कार्यालय के बाहरी परिसर में एक दिवसीय शांतिपूर्ण धरना दिया व अंचलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा. नवयुवक संघ के संयोजक श्री राठौर ने बताया कि जन वितरण प्रणाली व जमीन से संबंधित मामले में अंचल कार्यालय में भ्रष्टाचार व्याप्त है. उन्होंने बताया कि भूमिहीन व्यक्ति को शीघ्र बासगीत पर्चा दिये जाएं. राशन कार्ड से वंचित लोगों को शिविर लगाकर राशन कार्ड बनवाया जाये. आवास योजना से वंचित लोगों को शिविर लगाकर आवास दिये जाये, दाखिल-खारिज के नाम पर अवैध वसूली पर रोक लगाई जाये. अंचल कार्यालय की जांच कर दाखिल- खारिज में हो रहे धांधली पर जांच करते हुए कार्रवाई हो. उन्होंने बताया कि हमारे शांतिपूर्ण धरना-प्रदर्शन के बाद भी यदि अंचल कार्यालय में सुधार नहीं होगा तो लगातार चरणबद्ध आंदोलन किया जायेगा. मौके पर मेराज अंसारी, अमित कुमार, विनोद यादव, सुरेंद्र कुमार, पंकज कुमार समेत दर्जनों लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है