चरकापत्थर के बरमोरिया जंगल से फरार नक्सली कैला यादव गिरफ्तार
पुलिस पर हमला करने में शामिल था गिरफ्तार नक्सली
सोनो. एसएसबी 16वीं वाहिनी चरकापत्थर के सहायक कमांडेंट आशीष वैष्णव और चरकापत्थर थानाध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार के नेतृत्व में रविवार की रात्रि सघन छापेमारी अभियान चलाकर काफी समय से फरार चल रहे हार्डकोर नक्सली कैला यादव उर्फ ओंकार को गिरफ्तार किया गया. नक्सली कैला यादव की गिरफ्तारी गुप्त सूचना के आधार पर हुई. उसे चरकापत्थर के बरमोरिया जंगल इलाके से पकड़ा गया है. कैला यादव खैरा थाना नक्सल कांड संख्या 24/14 का आरोपित और वांछित है. बताते चलें कि वर्ष 2014 में खैरा थाना क्षेत्र के गिद्धेश्वर जंगल में सीआरपीएफ व पुलिस बल पर नक्सलियों द्वारा फायरिंग की गयी थी, जिसमें इसकी संलिप्तता थी. कैला यादव खैरा थाना नक्सल कांड संख्या 50/12 में वर्ष 2021 में जेल जा चुका है. इस कांड के तहत नक्सलियों ने प्रखंड कार्यालय भवन को विस्फोटक से उड़ा दिया था. घटना के बाद पुलिस को काफी दिनों से इसकी तलाश थी, लेकिन वह प्रायः फरार रहता था. वर्ष 2021 में पहली बार उसकी गिरफ्तारी हुई थी. जेल से छूटकर आते ही वह फरार हो गया, जबकि पुलिस उसे 24/14 कांड के तहत गिरफ्तार करने के प्रयास में लगी थी. वर्तमान में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर वह अपने घर बरमोरिया आया था और रात में गांव से सटे जंगली क्षेत्र में सोता था. सुरक्षाबलों को इसकी भनक लग गयी, जिसके बाद एसएसबी सहायक कमांडेंट आशीष वैष्णव ने जवानों के साथ साथ चरकापत्थर पुलिस को लेकर बरमोरिया और समीपवर्ती इलाके में छापेमारी की और आसानी से ओंकार उर्फ कैला यादव को गिरफ्तार कर खैरा पुलिस को सौंप दिया. बताया जाता है कि कैला नक्सल कमांडर चिराग और सिद्धू कोड़ा के साथ काम कर चुका है. सहायक कमांडेंट ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस बहुत ही मुस्तैदी से काम कर रही है और नक्सल कांडों में वांछित व फरार अपराधियों की धर-पकड़ कर रही है.