19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो लाख का इनामी नक्सली मतला कोड़ा गिरफ्तार, विवेक दा और परवेज दा का है करीबी

पुलिस ने जमुई, लखीसराय, मुंगेर तथा झारखंड के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में आधा दर्जन से अधिक कांडों में वांछित दो लाख के इनामी नक्सली मतला कोड़ा, पिता स्व. सिकंदर कोड़ा को गिरफ्तार किया है.

जमुई. पुलिस ने जमुई, लखीसराय, मुंगेर तथा झारखंड के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में आधा दर्जन से अधिक कांडों में वांछित दो लाख के इनामी नक्सली मतला कोड़ा, पिता स्व. सिकंदर कोड़ा को गिरफ्तार किया है. मतला कोड़ा जमुई इलाके में नक्सली संगठन को बढ़ाने के लिए नई भर्ती कर रहा था तथा दोबारा भीमबांध क्षेत्र में नक्सली संगठन को मजबूत करने का प्रयास कर रहा था. इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली और उसे गिरफ्तार कर लिया गया. जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक चंद्र प्रकाश ने बताया कि नक्सली मतला कोड़ा जमुई जिले के बरहट थाना क्षेत्र के मुसहरीटांड़ का रहने वाला है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार नक्सली पूर्वी बिहार-पूर्वोत्तर झारखंड स्पेशल एरिया कमेटी का सक्रिय सदस्य है. वर्तमान में पूर्वी बिहार-पूर्वोत्तर झारखंड स्पेशल एरिया कमेटी के सबसे बड़े गढ़ कहे जाने वाले पारसनाथ की पहाड़ियों में भाकपा माओवादी संगठन के पोलित (केंद्रीय) कमेटी मेंबर नक्सली कमांडर प्रयाग मांझी उर्फ विवेक दा, पोलित (केंद्रीय) कमेटी मेंबर सहदेव सोरेन उर्फ परवेज दा तथा प्रवक्ता अरविंद यादव के साथ सक्रिय रूप से काम कर रहा है.

एसपी ने बताया कि हमें उसकी मौजूदगी की सूचना मिली. इसके बाद एक नक्सल रोधी अभियान की योजना बनाई गयी तथा जंगली इलाकों में सर्च ऑपरेशन चलाया गया. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान) ओंकार नाथ सिंह के नेतृत्व में उस टीम ने पूरे क्षेत्र की घेराबंदी की तथा सघन तलाशी शुरू कर दी. तलाशी के क्रम में पुलिस ने मुसहरी टांड़ से एक संदिग्ध व्यक्ति को पहाड़ के तरफ काफी तेजी से भागते हुए देखा. टीम ने उसका पीछा किया तथा दुर्गम जंगली क्षेत्र में उसे गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली के खिलाफ बिहार तथा झारखंड में कुल सात कांड दर्ज हैं.

कई बार पुलिस मुठभेड़ में शामिल रहा था मतला कोड़ा

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली मतला कोड़ा पर बरहट थाना क्षेत्र में स्थानीय निवासी मदन कोड़ा एवं प्रमोद कोड़ा की हत्या को लेकर थाने में मामला दर्ज है. तीन मार्च 2018 को नक्सलियों ने हमला कर दोनों की हत्या कर दी थी. इसके अलावा 13 जून 2018 को लखीसराय जिले के कजरा थाना में सीआरपीएफ कोबरा 207 बटालियन के द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था. इस दौरान बरमसिया के समीप पुलिस और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई थी. जहां से पुलिस की टीम ने नक्सलियों के दो हथियार, गोला बारूद तथा अन्य नक्सली सामग्री को बरामद किया था. इस घटना में भी गिरफ्तार मतला कोड़ा की संलिप्तता रही थी. इसके साथ ही 16 नवंबर 2018 को लखीसराय जिले कजरा थाना क्षेत्र के बांकुड़ा गांव से उत्तर पश्चिम पहाड़ी क्षेत्र में सीआरपीएफ 207 कोबरा बटालियन तथा नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हुई थी. लखीसराय के पीरी बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत मणियारा फिटकोरिया पहाड़ी क्षेत्र के पास घात लगाए बैठे नक्सलियों ने 12 अक्टूबर 2019 को कोबरा 207 बटालियन की टीम पर हमला कर दिया था. जहां नक्सलियों तथा पुलिस टीम के बीच भीषण मुठभेड़ हुई थी. इस मुठभेड़ में परवेज दा भी मौजूद था तथा मतला के साथ-साथ अन्य नक्सलियों की इसमें संलिप्तता रही थी.

पुलिस अधीक्षक ने यह भी बताया कि इसके अलावा झारखंड राज्य के मधुबन थाने में 17 मई 2022 को भारी मात्रा में नक्सली सामग्री बरामद की गयी थी. वहीं 16 जनवरी 2023 को झारखंड राज्य के गिरीडीह जिला के डूमरी थाना क्षेत्र में नक्सलियों के द्वारा लेवी वसूलने की कोशिश कर रहे नक्सली कृष्णा हांसदा को पकड़ा गया था, जहां से मतला कोड़ा भागने में सफल रहा था. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तारी दल में अपर पुलिस अधीक्षक अभियान के अलावे जमुई सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश सुमन, एसटीएफ डीएसपी, बरहट थानाध्यक्ष, अभियान दल 09, चोरमारा स्थित सीआरपीएफ 215 बटालियन, मुंगेर जिले के हवेली खड़गपुर स्थित एसएसबी एफ 16 बटालियन तथा लखीसराय जिले के कजरा स्थित एसएसबी डी 16 बटालियन की टीम शामिल थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें