समाहरणालय परिसर में शराब पीकर हंगामा कर रहा नाजिर गिरफ्तार
कार्यालय कर्मियों की सूचना के बाद उत्पाद पुलिस ने की कार्रवाई
जमुई. समाहरणालय परिसर स्थित जिला बंदोबस्त कार्यालय में गुरुवार को शराब पीकर हो-हंगामा करने के आरोप में जिला बंदोबस्त कार्यालय के नाजिर को गिरफ्तार किया गया है. सहकर्मियों द्वारा सूचना दिये जाने के बाद उत्पाद पुलिस ने नाजिर को गिरफ्तार कर उसकी मेडिकल जांच करायी. इसमें नाजिर के शराब पीने की पुष्टि भी की गयी है. इस दौरान उत्पाद पुलिस ने नाजिर को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ शराब अधिनियम की धाराओं के तहत प्राथमिकी भी दर्ज की है. गिरफ्तार नाजिर का नाम बासुकी कुमार है. वह अररिया जिले के अहोरिया गांव का रहने वाला है. बताया जाता है कि नाजिर बासुकी कुमार गुरुवार को शराब पीकर अपने कार्यालय पहुंच गया तथा हो-हंगामा करने लगा. इस दौरान बंदोबस्त कार्यालय में मौजूद सहकर्मियों ने इसकी सूचना जिलाधिकारी को दी तथा जिलाधिकारी ने उत्पाद अधीक्षक सुभाष कुमार को उक्त नाजिर को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया. इसके बाद उत्पाद पुलिस की टीम समाहरणालय स्थित बंदोबस्त कार्यालय पहुंची. लेकिन इससे पहले नाजिर बासुकी कुमार वहां से किसी तरह भाग निकलने में कामयाब हो गया, तब उत्पाद पुलिस ने नाजिर के मोबाइल नंबर का टावर लोकेशन निकला. इससे यह पता चला कि वह अपने घर पर है तथा उत्पाद पुलिस की टीम ने कल्याणपुर मोहल्ले स्थित उसके किराये के मकान से उसे गिरफ्तार कर लिया. उत्पाद अधीक्षक सुभाष कुमार ने बताया कि नाजिर की मेडिकल जांच करायी गयी है, जब हमारी टीम ने उसे पकड़ा, ब्रेथ एनालाइजर से जांच में उसके शराब पीने की पुष्टि हुई थी. इसके बाद ब्लड टेस्ट व अन्य जांच के लिए उसे सदर अस्पताल लाया गया. वहीं समाहरणालय परिसर स्थित बंदोबस्त कार्यालय में शराब पीकर हो-हंगामा कर रहे नाजिर को गिरफ्तार किये जाने के मामले की अब हर तरफ चर्चा हो रही है. मामले में जिलाधिकारी राकेश कुमार ने कहा कि पूरे बिहार में शराब बंदी लागू है. सभी विभाग के कर्मियों ने शराब नहीं पीने की शपथ ली है. ऐसे में अगर किसी के द्वारा शराब का सेवन किया जाता है तब उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है