पीएम ने अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों के उत्थान के लिए चलायी हैं कई योजनाएं : डिप्टी सीएम

आगामी 15 नवंबर को जमुई जिले के बल्लोपुर में जनजातीय गौरव दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर मंगलवार को जिला मुख्यालय स्थित महावीर वाटिका में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की बैठक हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | November 12, 2024 9:37 PM

जमुई. आगामी 15 नवंबर को जमुई जिले के बल्लोपुर में जनजातीय गौरव दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर मंगलवार को जिला मुख्यालय स्थित महावीर वाटिका में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की बैठक हुई. बैठक में उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, स्थानीय सांसद अरुण कुमार भारती, बिहार सरकार के मंत्री सुमित कुमार सिंह, विधायक श्रेयसी सिंह सहित भारतीय जनता पार्टी, लोक जनशक्ति पार्टी, जदयू सहित राजग के सभी घटक दलों के नेता शामिल हुए. इस दौरान उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि आजादी के बाद पहली बार इस देश में किसी प्रधानमंत्री ने अंतिम पंक्ति तक बैठे लोगों के उत्थान के लिए कल्याणकारी योजनाएं चलाई है. उन्होंने एक बार फिर से यह कहा कि प्रधानमंत्री की कथनी और करनी एक है तथा जनजातीय गौरव दिवस के माध्यम से इसका संकेत हर एक व्यक्ति तक जायेगा. उप मुख्यमंत्री ने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से समाज के सबसे निचले तबके में बैठे लोगों तक प्रकाश की रोशनी पहुंचेगी, जहां तक आज तक कभी भी विकास की कोई योजनाएं नहीं पहुंच सकी है. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर लगातार प्रयास किया जा रहे हैं तथा प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जन सैलाब उमड़ेगा. इसे लेकर भी तैयारी की गई है. उप मुख्यमंत्री ने इस दौरान विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री का यह बिहार दौरा विपक्ष के चेहरे पर एक करारा तमाचा है. मौके पर भाजपा, जदयू , हम तथा लोजपा के नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version