पीएम कार्यक्रम को लेकर आदिवासी, वनवासी समाज के लोगों में है उत्साह: विधायक

आगामी 15 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम की सफलता को मंगलवार को वनवासी कल्याण आश्रम झाझा में आवश्यक बैठक की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | November 12, 2024 9:38 PM

जमुई. आगामी 15 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम की सफलता को मंगलवार को वनवासी कल्याण आश्रम झाझा में आवश्यक बैठक की गयी. इस दौरान पीएम के कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर विचार-विमर्श किया गया. मौके पर कटोरिया विधायक डा निक्की हेम्ब्रम ने कहा कि आगामी 15 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान का शुभारंभ करेंगे. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की सफलता को लेकर पूरे क्षेत्र के आदिवासी, वनवासी समाज के लोगों को आमंत्रण दिया गया है, कार्यक्रम को लेकर आदिवासी, वनवासी समाज लोग उत्साहित हैं. हजारों की संख्या में आदिवासी, वनवासी समाज के लोग कार्यक्रम में उपस्थित रहेगें. इस दौरान वनवासी कल्याण आश्रम के प्रांत संगठन मंत्री नीतीश सिंह, वनवासी कल्याण आश्रम बिहार प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य चंद्रलाल, जिलाध्यक्ष संग्राम बेसरा, विभाग संगठन मंत्री जीतलाल मरांडी, भाजपा अनुसूचित मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष शैलेंद्र गढ़वाल, शिवलाल हांसदा के साथ-साथ काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version