नदी का पानी खेतों तक पहुंच जाये, तो लहलहा उठेगी फसल
समग्र सेवा संस्था के तत्वाधान में किसानों व खेती की समस्या को लेकर रविवार को भीमबंध सेंचुरी क्षेत्र के गुरमाहा, चोरमारा, धमाकुंडा, सिंझुआ, अदवरिया, सोनरवा, भीमबांध, धमनकंडा गांव के किसानों के साथ आवश्यक बैठक की गयी.
जमुई. समग्र सेवा संस्था के तत्वाधान में किसानों व खेती की समस्या को लेकर रविवार को भीमबंध सेंचुरी क्षेत्र के गुरमाहा, चोरमारा, धमाकुंडा, सिंझुआ, अदवरिया, सोनरवा, भीमबांध, धमनकंडा गांव के किसानों के साथ आवश्यक बैठक की गयी. जानकारी देते हुए संस्था के सचिव मकेश्वर कुमार ने बताया बैठक में आये किसानों ने अपने-अपने गांव की समस्या को रखा. उसके निदान के लिए चर्चा भी की गयी. उन्होंने बताया कि चोरमारा और गुरमाहा गांव की मुख्य समस्या खेत में पानी की है. गांव की भौगोलिक स्थिति ऐसी है कि चारों तरफ ऊंचे-ऊंचे पहाड़ व जंगल हैं. इससे इन्हें पानी की समस्या होती है. गांव के लोगों ने बताया कि हमारे गांव के समीप स्थित एक नदी सालों भर पानी बहता रहता है.अगर इस नदी का पानी हमारे खेत में पहुंच जाये तो हम लोगों का सभी फसल हो जायेगी. इसे लेकर नदी की पानी संचित कर सोलर पंप के माध्यम से ही खेतों तक पहुंचाया जा सकता है. भीम बांध, सोनरवा व अदवरिया गांव के किसानों ने अपनी बात रखते हुए कहा कि भीमबांध के पहाड़ से निकलने वाला पानी को अगर पाइपलाइन से घर व खेतों तक पहुंचा जा सकता है. बैठक के उपरांत निर्णय लिया गया कि सोलर पंप एवं बिजली को लेकर स्थानीय सांसद के साथ-साथ जिला प्रशासन से भी इन समस्या के निष्पादन कराने की मांग की जायेगी. बैठक में भीम बांध किसान संगठन के अध्यक्ष मदन ठाकुर, सचिव भारत ठाकुर, चोरमारा भारत किसान संगठन के अध्यक्ष अनुज कोड़ा, मुलवा देवी के साथ-साथ काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है