झाझा. कर्पूरी जी जननायक थे. उनके आदर्शों को आत्मसात करने की जरूरत है. उक्त बातें पूर्व मंत्री सह स्थानीय विधायक दामोदर रावत ने शुक्रवार को नगर परिषद क्षेत्र के सोहजना चौक पर अवस्थित कर्पूरी जी की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए कहा. उन्होंने कहा कि उनके आदर्शों को पालन करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार बिहार की चतुर्दिक विकास कर रहे हैं. वह लगातार सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य पर काम करते हुए आगे बढ़ रहे हैं. झाझा विधानसभा के विकास की चर्चा करते हुए विधायक श्री रावत ने कहा कि झाझा विधानसभा के कई पंचायत में दो-दो उचत्तर विद्यालय बनाये गये हैं. इसके अलावा कई प्रमुख विद्यालय की स्थापना हुई है. आज झाझा विधानसभा में विकास दिख रहा है. झाझा विधानसभा में दर्जनों वैलनेस सेंटर,दर्जनों सड़कें, निर्वाध गति से विद्युत आपूर्ति सभी जगह पर हो रही है. प्रत्येक जनता को शुद्ध पेयजल मिले, इसके लिए हर घर, नल जल की योजना की जा रही है. जहां से लोगों को शुद्ध पेयजल मिल रही है. उन्होंने कहा कि बिहार की चतुर्दिक विकास को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद भी संकल्पित हैं. जयंती समारोह को जदयू नेता कयूम अंसारी, सुबोध केसरी, पूर्व नगर अध्यक्ष मुन्ना सिन्हा व मोहन पासवान, बलवंत सिंह, राजेंद्र राव, परमेश्वर यादव, छेदी पासवान, कृष्णा साह, भैयालाल माथुरी, राकेश दास, आलोक झा समेत कई लोगों ने संबोधित करते हुए श्रद्धांजलि दिया. मौके पर दर्जनों लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है